सोमवार को बीजेपी ने एक युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसे बिहार युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गुंजन पटेल ने पूरी तरह से ढकोसला बताया है। मोदी और नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए गुंजन पटेल ने कहा कि मोदी सरकार ने न सिर्फ युवाओं का रोजगार छीन है बल्कि जैसे ही चुनाव नजदीक आये हैं बीजेपी एक बार फिर जुमलेबाजी में लग गयी है। वहीं उन्होंने बीजेपी के नए नए चुने गए पदाधिकारी तेजस्वी सूर्या पर भी कटाक्ष किए। उन्होंने कहा कि नफरती भाषण और महिलाओं पर भद्दी टिप्पणी करने के लिए कुख्यात तेजस्वी सूर्या को बिहार भेजा गया है। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि तेजस्वी सूर्या को बताना चाहिए कि केंद्र और राज्य में एनडीए की सरकार ने कितनों को रोजगार दिया है? आखिर क्यों रोजगार के लिए सड़कों पर उतरने वाले युवाओं पर लाठियां चलाई जा रही हैं। वो सिर्फ बातें कर रहे हैं और जब वो खुद को युवाओं का हितैषी बता रहे हैं उसी वक़्त पटना में नीतीश-मोदी सरकार की पुलिस सड़कों पर छात्रों पर डंडे बरसा रही रही है।
गुंजन पटेल इतने पर ही नहीं रुके उन्होंने कहा कि धर्म के नाम पर अब बिहार के युवाओं को गुमराह करने की घिनौनी कोशिश की जा रही है। लेकिन ये कुत्सित प्रयास अब सफल नहीं होगा बिहार का युवा जाग चुका है और युवा विरोधी ताकतों को हराने के लिए पूरी तरह से तैयार भी हो चुका है।
पटेल ने कहा कि युवाओं को उचित सम्मान और अधिकार अब सिर्फ और सिर्फ महागठबंधन की सरकार में ही हासिल होगा। हमारी सरकार आते ही हम बिहार में खाली पड़े सभी सरकारी पदों पर जल्द से जल्द भर्तियां करके दिखाएंगे। और ये सिर्फ हमारा वादा भर नहीं बल्कि दृढ़ संकल्प है।