Breaking News
Home / ताजा खबर / बिलावल भुट्टो ने इमरान को बताया इस सदी का सबसे बड़ा संकट

बिलावल भुट्टो ने इमरान को बताया इस सदी का सबसे बड़ा संकट

पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति बिगड़ती जा रही है जिसके चलते इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है. ऐसे में इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ सरकार पर हमला बोलते हुए पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो-जरदारी ने इमरान खान को इस सदी का संकट करार दिया.मीडिया के मुताबिक बिलावल ने कहा कि वर्तमान इमरान सरकार सभी मोर्चों पर विफल रही है. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के साथ हुए सौदे पर नाराजगी व्यक्त की.

बिलावल भुट्टो-जरदारी ने नेशनल असेंबली को संबोधित करते हुए कहा, हर सदी में एक संकट है और इस सदी के संकट इमरान खान है IMF के साथ सरकार के सौदे का देश पर विनाशकारी प्रभाव पड़ेगा. बिलावल ने कहा कि इमरान सरकार ने IMF के साथ एक कमजोर समझौता किया है और देश अब समझौते का बोझ नहीं उठाएगा साथ ही उन्होंने कहा कि ये बताना जरूरी है कि इमरान खान की अगुवाई वाली सरकार वित्त विधेयक 2021 और स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान संशोधन विधेयक पारित करने की मांग कर रही है, जो IMF के साथ सौदे के लिए आवश्यक शर्तें हैं.

नेशनल असेंबली में PPP अध्यक्ष ने कहा कि वित्त विधेयक 2021 देश में मुद्रास्फीति की सुनामी लाएगा. बिलावल ने कहा कि प्रस्तावित विधेयकों के माध्यम से इमरान सरकार कारों, पेट्रोल, साइकिल, मोटरबाइक, मोबाइल फोन, इंटरनेट और अन्य चीजों पर टैक्स में इजाफा करना चाहती है. इतना ही नहीं बिलावल ने खैबर पख्तूनख्वा में स्थानीय सरकार के चुनाव परिणामों का जिक्र करते हुए, कहा कि PTI के विधायक अपने निर्वाचन क्षेत्रों में सरकार के आर्थिक प्रदर्शन का बचाव भी नहीं कर सके. उन्होंने कहा कि PTI को जल्द ही अपनी खराब आर्थिक नीतियों के कारण सार्वजनिक प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ेगा.

इसके अलावा बिलावल भुट्टो ने कहा, आप केवल आयातित वस्तुओं पर टैक्स नहीं लगा रहे हैं, बल्कि आप स्थानीय रूप से निर्मित वस्तुओं पर भी टैक्स लगा रहे हैं सरकार अंडे और मुर्गी पर टैक्स लगा रही है. ये किसानों की आर्थिक हत्या है. बिलावल ने कहा कि पाकिस्तान के इतिहास में इस तरह के खराब आर्थिक संकेतक पहले कभी नहीं देखे गए. उन्होंने SBP संशोधन विधेयक को भी खारिज कर दिया. PPP अध्यक्ष ने कहा कि सरकार विधेयक के माध्यम से केंद्रीय बैंक को संसद के बजाय IMF को जवाबदेह बनाने की मांग कर रही है.

About Swati Dutta

Check Also

JNU के बाद अब Jamia में भी ऑनलाइन कक्षाएं, छात्र इस तारीख से करेंगे कैंपस में प्रवेश

Written By : Amisha Gupta दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) विश्वविद्यालय ने …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com