Breaking News
Home / ताजा खबर / जावेद हबीब के खिलाफ केस हुआ दर्ज,जानिए पूरा मामला ?

जावेद हबीब के खिलाफ केस हुआ दर्ज,जानिए पूरा मामला ?

मशहूर हेयर ड्रेसर जावेद हबीब के खिलाफ मुजफ्फरनगर में केस दर्ज हुआ है।बताया जा रहा है कि जावेद ने एक सेमिनार में महिला के बालों में थूका था और इसका सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया था।जिसके बाद महिला ब्‍यूटिशियन की शिकायत पर मंसूरपुर थाने में मामला दर्ज किया गया था।

क्या था पूरा मामला,जानिए ?

वायरल वीडियो में जावेद हबीब एक महिला को बता रहे हैं कि बाल गंदे हैं।जिसके बाद वो महिला के बालों में कंघी करते हुए बोलते हैं कि अगर बालों में पानी की कमी है तो थूक से काम चला सकते हैं।बता दें कि बड़ौत में रहने वाली पूजा गुप्‍ता ने बाद में इसका विरोध किया और मुख्‍यमंत्री पोर्टल पर इसकी शिकायत की।पूजा एक ब्‍यूटी पार्लर चलाती हैं।दरहसल उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक वर्कशॉप आयोजित की गई थी।जिसमे पूजा गुप्ता का एक वीडियो सामने आया है,जिसमें उन्होंने कहा कि कल मैं जावेद हबीब की कार्यशाला में गई थी।उन्होंने बाल काटने के लिए मुझे स्टेज पर बुलाया।जिसके बाद उन्होंने यह किया।अब मैं सड़क किनारे बाल कटवा लूंगी, लेकिन हबीब के पास नहीं जाऊंगी।

राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया संज्ञान

बता दें कि इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस से कहा कि वह उस वीडियो की सत्यता की जांच करे जिसमें जाने-माने हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब एक महिला के बालों में थूकते हुए दिख रहे हैं।महिला आयोग के अनुसार यह घटना केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से जारी कोविड संबंधी दिशानिर्देशों का भी उल्लंघन है और ऐसे में लोगों के बीच थूकना दंडनीय अपराध भी है।इसके साथ ही आयोग ने जावेद हबीब को भी सुनवाई के लिए एक नोटिस भेजा है।

जावेद हबीब ने मांगी माफ़ी

वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि हबीब जब महिला के बालों में थूकते हैं,तो वहां पर मौजूद लोग हंसते हुए शोर मचाने लगते हैं और ताली बजाते हैं।इस दौरान ऑडियंस ने भी मास्क नहीं लगाया है।यहाँ पर कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाते हुए सब नजर आ रहे हैं।कुर्सी पर बैठी महिला ने बाद में अपनी भड़ास निकाली।फिलहाल जावेद हबीब ने इंस्‍टाग्राम पर गुरुवार देर रात माफी मांगी और उन्‍होंने कहा कि मेरे सेमिनार में कुछ वर्ड्स को लेकर कुछ लोगों को ठेस पहुंची है। हमारे सेमिनार प्रोफेशनल होते हैं।ये लंबे शो होते हैं।एक ही बात बोलता हूं,दिल से।अगर सच में ठेस पहुंची है तो माफ कर दो।सॉरी,दिल से माफी मांगता हूं।

About P Pandey

Check Also

“अमेरिका में कुलीनतंत्र आकार ले रहा है” – जो बिडेन ने विदाई भाषण में कहा

अरबपति एलन मस्क और अन्य उद्योगपतियों के साथ डोनाल्ड ट्रम्प के घनिष्ठ संबंधों का उल्लेख …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com