Breaking News
Home / ताजा खबर / पंजाब में 15 अगस्त को बंद की धमकी !

पंजाब में 15 अगस्त को बंद की धमकी !

नई दिल्ली के तुगलकाबाद में श्री गुरु रविदास जी का प्राचीन मंदिर तोड़ने पर पंजाब में जनता भड़की हुए है। आल इंडिया आदि धर्म मिशन के राष्ट्रीय प्रधान संत सरवण दास ने 13 अगस्त को पंजाब बंद करने का आवाहन किया और 15 अगस्त को काला दिवस मनाने जाने की मांग की।

Closure of tomorrow in Punjab

पंजाब के कई जिलों में प्रदर्शन अब भी जारी है। तो वहीं जालंधर, कपूरथला, पटियाला, फतेहगढ़ साहिब, रोपड़ फिरोजपुर आदि जगह पर भी लोगों ने अपनी असहमति दिखाई है। सड़कों पर भी लोगों का प्रदर्शन जारी।

वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी से इस मसले में दखल देने की मांग की है। कैप्टन अमरिंदर ने 5 मेंबर की कमेटी बनाई है जो इस मसले पर चर्चा करेगी। इस कमेटी में चौधरी संतेख सिंह, चरनजीत चन्नी,अरुणा चौधरी, राजकुमार चब्बेवाल और सुशील रिंकू शामिल होंगे।

https://youtu.be/-K9nXexBUI8

Written by : Ayushi Garg

About News10India

Check Also

Maharasthra में ‘कैश फॉर वोट’ का विवाद, BJP नेता विनोद तावड़े ने आरोपों को झूठा बताया !

Written By : Amisha Gupta महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों से एक दिन पहले ‘कैश फॉर …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com