बिहार के विधानसभा चुनावों में जनता को अपनी तरफ करने के लिए सभी पार्टियां खुद को दूसरों से बेहतर साबित करने में लगी है। इसी कड़ी में सीएम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को विपक्षी दल पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने विपक्ष पर मौका मिलने पर जनता के बदले अपना हित साधने का आरोप लगाया। नीतीश कुमार शनिवार को औरंगाबाद के नबीनगर में पहुंचे और लोगों को संबोधित किया। वहीं उन्होंने विपक्ष को जमकर कोसा। नीतीश ने कहा कि उन्हें काम का कोई अनुभव है और न ही उन्होंने कभी कोई काम किया है। उन्होंने लालू प्रसाद को निशाना बनाते हुए कहा कि , ‘‘ इन पति-पत्नी ने 15 साल राज किया था, लेकिन उस दौरान काम क्या किया? ’’ राजद प्रमुख पर परोक्ष प्रहार करते हुए कुमार ने कहा, ‘‘अभी तो अंदर ही हैं, और जो काम किया है, उसके कारण ही अंदर हैं… अभी और लोग अंदर जायेंगे।’’
वहीं उन्होंने दावा किया कि हमारी सरकार ने काम सिर्फ जनता की सेवा करना है। उन्होंने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को जनादेश देने की अपील करते हुए कहा, ‘‘अब बिहार पिछड़ा नहीं रहेगा बल्कि सक्षम, आत्मनिर्भर बनेगा और आगे बढ़ेगा।’’ इसके साथ ही उन्होंने अपने द्वारा किए कामों की याद दिलाते हुए लोगों से अपील की कि उन्हें एक बार फिर से मौका दिया जाए। अगर ऐसा हुआ तो वो बिहार को एकदम नया बना देंगे।
दूसरी तरफ पटना के मौर्या होटल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि वो पिछले 15 सालों में इस राज्य को विशेष राज्य का दर्जा तो दिला सके। साथ ही ये भी कहा कि डबल इंजन की सरकार को विशेष राज्य का दर्जा डोनाल्ड ट्रंप नहीं देंगे।