Written By : Amisha Gupta
दिल्ली का ओवरऑल AQI आज 481 दर्ज किया गया, जबकि कुछ इलाकों में 490 और इसके ऊपर भी रिकॉर्ड किया गया।
प्रदूषण की बिगड़ती स्थिति के मद्देनजर दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में GRAP- 4 लागू कर दिया गया है। देश की राजधानी दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों में (AQI) बेहद खराब स्थिति में पहुंच गई। सोमवार को दिल्ली का ओवरऑल AQI 481 दर्ज किया गया, जबकि कुछ इलाकों में वायु AQI 490 और इसके ऊपर भी रिकॉर्ड किया गया। इसके अलावा नोएडा का AQI 384 और गुरुग्राम का AQI 468 दर्ज किया गया। इन शहरों में भी प्रदूषण की स्थिति गंभीर बनी हुई है, जिससे दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में स्वास्थ्य संबंधित खतरे भी बढ़ गए हैं।
वायु गुणवत्ता में इस गिरावट की वजह से दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान का चौथा चरण यानी GRAP- 4 लागू कर दिया गया है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) और दिल्ली सरकार के पर्यावरण विभाग की ओर से गठित इस योजना का उद्देश्य वायु प्रदूषण के नियंत्रण के लिए कड़े उपायों को लागू करना है, खासकर जब AQI 400 से ऊपर हो जाता है। GRAP- 4 के तहत निर्माण कार्यों पर रोक, निर्माण स्थल से धूल के उड़ने पर कड़ी कार्रवाई और वाहनों की संख्या में कमी के लिए कदम उठाए जाएंगे। वहीं, भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने सोमवार को दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों में घना से बहुत घना कोहरा होने का अनुमान जताया है और इसके मद्देनजर राजधानी में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। IMD के अनुसार, कोहरे के कारण दृश्यता 200 मीटर तक गिर सकती है, जो सड़क, रेल और हवाई यातायात को प्रभावित कर सकती है। मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि सोमवार को कोहरे के अलावा दिन के समय में भी स्मॉग की संभावना है। मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे सड़क पर गाड़ी चलाते समय अत्यधिक सावधानी बरतें और हवाई एवं रेलवे यात्रा से संबंधित किसी भी देरी या परेशानी से निपटने के लिए पहले ही जानकारी प्राप्त कर लें।