Breaking News
Home / ताजा खबर / अमेरिकी उड़ानों में 5जी की तैनाती से विमानन क्षेत्र में खड़ा हो सकता है संकट

अमेरिकी उड़ानों में 5जी की तैनाती से विमानन क्षेत्र में खड़ा हो सकता है संकट

एअर इंडिया मुताबिक अमेरिका में 19 जनवरी से 5जी इंटरनेट के कारण अमेरिकी उड़ानों में कटौती या बदलाव करने पड़ेंगे। बता दे की अमेरिकी उड्डयन नियामक फैडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने कहा था कि 5जी के कारण विमान के रेडियो अल्टीमीटर इंजन और ब्रेक सिस्टम में बाधा उत्पन्न हो सकती है, जिसके चलते रनवे पर विमान के लैंड करने में दिक्कत आ सकती है।

वही अमेरिकी विमानन कंपनियों ने एफएए को सोमवार को पत्र लिखकर कहा था की 5जी की तैनाती से विमानन क्षेत्र में बड़ा संकट खड़ा हो सकता है। इन कंपनियों में यूनाइटेड एयरलाइंस, अमेरिकन एयरलाइंस, डेल्टा एयरलाइंस शामिल हैं। बता दे की भारत और अमेरिका के बीच एअर इंडिया के अलावा दो अन्य कंपनी यूनाइटेड एयरलाइंस और अमेरिकन एयरलाइंस उड़ान सेवा देती हैं।

इन विमानन कंपनियों ने पत्र लिखकर कहा की हवाईअड्डे के रनवे के दो मील के दायरे को छोड़ कर पूरे अमेरिका में कहीं भी 5जी इंटरनेट सेवा बहाल करें। दूसरी ओर मंगलवार को एअर इंडिया ने ट्वीट किया, अमेरिका में 5जी संचार सेवा की तैनाती को लेकर भारत से अमेरिका में हमारी सेवा में 19 जनवरी से कटौती या बदलाव करनी पड़ सकता है। इस संबंध में ताजा जानकारी से जल्द ही अवगत कराया जाएगा।

वरिष्ठ नौकरशाह विक्रम देव दत्त को एअर इंडिया लिमिटेड का नया अध्यक्ष सह प्रबंधन निदेशक नियुक्त किया गया है।और मंगलवार को उनके साथ केंद्र सरकार में कई अधिकारियों का तबादला किया गया है बता दे की एजीएमयूटी कैडर के 1993 बैच के अधिकारी दत्त अभी दिल्ली सरकार में पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव हैं। भारत सरकार एअर इंडिया को टाटा संस को बेच चुकी है

About Swati Dutta

Check Also

JNU के बाद अब Jamia में भी ऑनलाइन कक्षाएं, छात्र इस तारीख से करेंगे कैंपस में प्रवेश

Written By : Amisha Gupta दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) विश्वविद्यालय ने …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com