Breaking News
Home / रोचक ख़बरें / सुप्रीम कोर्ट में तबादले को लेकर कहा, “कर्मचारियों के तबादले का नियोक्ता का है अधिकार”

सुप्रीम कोर्ट में तबादले को लेकर कहा, “कर्मचारियों के तबादले का नियोक्ता का है अधिकार”

कर्मचारियों के तबादले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने लिया एक फैसला अपने फैसले में सुप्रीम कोर्ट का कहना था कि कोई कर्मचारी किस स्थान पर जाने के लिए जोर नहीं दे सकता है नियोक्ता को अपनी जरूरतों के हिसाब से कर्मचारियों का तबादला करने का पूरा अधिकार है।

जानकारी के मुताबिक अदालत ने इलाहाबाद हाईकोर्ट अक्टूबर 2017 के एक आदेश को चुनौती देने वाले एक लेक्चरर की याचिका को खारिज करते हुए यह फैसला लिया। बताया जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट ने अमरोहा से गौतम बुध नगर ट्रांसफर किए जाने के लिए संबंधित प्राधिकार द्वारा उनके अनुरोध को खारिज कर दिया।

इस मामले में जस्टिस एमआर शाह और अनिरुद्ध बोस का कहना था कि कर्मचारी किसी स्थान पर तबादला करने या नहीं करने के लिए जोर नहीं दे सकता। यह नियोक्ता पर है कि वह अपनी जरूरत के हिसाब से किसी कर्मचारी का स्थानांतरण करे।

यह भी पढ़ें: ‘पैसे का मोह अनमोल’, खाते में आए 5.5 लाख रुपए कहा प्रधानमंत्री मोदी ने दिए हैं,वापिस क्यों करूँ

अमरोहा की एक महिला अध्यापिका ने हाई कोर्ट में दी गई याचिका में कहा था कि उन्होंने गौतमबुद्ध नगर के एक कालेज में तबादला करने का अनुरोध किया, जिसे प्राधिकार ने सितंबर 2017 में खारिज कर दिया था। उस महिला के वकील ने 2017 में हाई कोर्ट में दलील दी थी कि वह पिछले चार साल से अमरोहा में काम कर रही हैं और सरकार की नीति के अनुसार उन्हें ट्रांसफर का अधिकार है।

इस पर हाई कोर्ट का कहना था कि इससे जुड़े प्राधिकार द्वारा पारित आदेश से पता चलता है कि अध्यापिका गौतमबुद्ध नगर के एक कालेज में दिसंबर 2000 में अपनी शुरुआती नियुक्ति से लेकर अगस्त 2013 तक 13 वर्ष सेवा में रहीं। कोर्ट का कहना था कि ऐसे में फिर से उसी स्थान पर भेजना उचित नहीं है।

News 10 India

News10india में आपका स्वागत है। देश विदेश की अन्य खबरों के लिए जुड़ें news10india.com से


WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे News10India WhatsApp Network Join करें।

About Nikhil K

I am a Seeker & a Learner.

Check Also

Death Duty के नाम पर ट्रस्टियों ने दरभंगा राज के महल-गहने बेच दिए ! जानिए पूरी कहानी

क्या आप जानते हैं कि साल 1985 से पहले जब किसी धनी व्यक्ति, राजा या …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com