एक्टर ऋतिक रोशन के नाना और मशहूर डायरेक्टर जे ओम प्रकाश का आज सुबह निधन हो गया है। बताया जा रहा है की जे ओम प्रकाश अब 92 के हो गये थे, उन्होंने फ़िल्मी दुनिया को ‘आदमी खिलौना है’, ‘आयी मिलन की बेला’ जैसी कई यादगार फिल्मे दी है। सभी फिल्मे लोगो को बखूबी याद है।
बता दें कि ‘दीपक पाराशर’ भी इस खबर से बहुत उदास नज़र आये, उन्होंने बताया की जे ओम प्रकाश उनके बहुत करीब थे। इसके साथ ही उनके सबसे प्रिये अंकल भी थी, निधन से पहले वो उनसे मिलने गए थे, तब उन्होंने कुछ तस्वीर खींची थी जो आज शेयर की और शोक जताया है।
My dearest uncle “Mr J Om Prakash”passed away about an hour ago 😞 So saddened as he joins his friend, my Mamaji “Mr Mohan Kumar “in heaven ! Their contributions to Indian cinema is a gift they left behind for us ! Took this pic few months ago when went to see him ! Om Shanti ! pic.twitter.com/rRuODYcQ2Z
— Deepak Parashar (@dparasherdp) August 7, 2019
ऋतिक रोशन ने भी अपनी भावना को बताया की उनके नाना उनके सुपर शिक्षक थे, ये बात उन्होंने अपनी सुपर 30 फ़िल्म के प्रोमो मे भी कही थी की उनके नाना उनके सुपर शिक्षक है।
फिल्म एक्जीबिटर ‘अक्षय राठी’ ने ट्वीट कर लिखा- जे ओम प्रकाश के निधन पर मुझे बहुत दुख है, साथ ही राजेश रोशन ओर ऋतिक रोशन के साथ मेरी सहनुभूति है। बॉलीवुड शोक मे है क्योंकि आज बॉलीवुड ने बहुत ही बेहतरीन डायरेक्टर खो दिया है, बॉलीवुड मे उनकी कमी हमेशा रहेगी।
Veteran film maker #JOmPrakash ji has passed away this morning. May God bless his soul & give his family the strength to cope with the loss. Condolences to @RakeshRoshan_N ji @iHrithik & everyone the family.
— Akkshay Rathie / अक्षय राठी 🇮🇳 (@akshayerathi) August 7, 2019