Breaking News
Home / देश / अब से टोल्‍स पर भुगतान केे लिए FASTag जरूरी, नहीं हुआ तो देना होगा जुर्माना,जानें इस बारे में

अब से टोल्‍स पर भुगतान केे लिए FASTag जरूरी, नहीं हुआ तो देना होगा जुर्माना,जानें इस बारे में

डिजिटल इंडिया का सपना देखने वाली मोदी सरकार इस दिशा में एक कदम और आगे बढ़ रही है, 15-16 फरवरी की रात से फास्टैग को अनिवार्य किया जा रहा है। अब से टोल प्लाजा पर से गुजरने वाली सभी गाडियों को फास्टैग के जरिये ही टोल टैक्स देना होगा।

काफी समय से मोदी सरकार देश में फास्टैग को लाने की कोशिशों में लगी हुई थी, जो अब रंग लाती दिखेगी. इस बात की पुष्टि खुद परिवहन मंत्रालय ने की है. केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि फास्टैग का इस्तेमाल नहीं किये जाने पर एनएच टोल प्लाजा से गुजरने वाले किसी भी वाहन को टोल शुल्क का दोगुना खर्च वहन करना पड़ेगा।

सरकार पहले जनवरी में इसे लागू करने वाली थी लेकिन फिर इसकी समय सीमा बढ़ा कर फरवरी कर दी गई, फास्टैग लाने के पीछे सरकार का मुख्य उद्देश्य समय की बचत करना और जाम को खत्म करना बताया जा रहा है।

आखिर क्या है फास्टैग ?

टोल प्लाजाओं पर टोल कलेक्शन सिस्टम से होने वाली परेशानियों का हल निकालने के लिए राष्ट्रीय हाईवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने भारत में इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम शुरू किया है।

इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम भारत में सबसे पहले साल 2014 में शुरू की गई थी. जिसे धीरे-धीरे पूरे देश के टोल प्लाजाओं पर लागू किया जा रहा है. फास्टैग सिस्टम की मदद से आपको टोल प्लाजा में टोल टैक्स देने के दौरान होने वाली परेशानियों से निजात मिल सकेगी. फास्टैग की मदद से आप टोल प्लाजा में बिना रुके अपना टोल प्लाजा टैक्स दें सकेंगे.

फास्टैग के फायदे :

सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने टोल प्लाजा में टोल टैक्स देने की वजह से लगने वाली गाड़ियों की लम्बी लाइन और खुले पैसे होने की समस्या को हल करने के लिए फास्टैग सिस्टम को देश के कई टोल प्लाजाओं पर शुरू किया है।

पहले जब भी टोल प्लाजा को पार किया जाता था तब गाड़ियों की लंबी कतारों में लगना पड़ता था, लेकिन अब फास्टैग की मदद से आपका समय बचने के साथ-साथ आपके पेट्रोल या डीजल की भी बचत होगी।

मैसेज की जानकारी

जब भी फास्टैग लगी कोई गाड़ी किसी टोल प्लाजा को पार करेगी तो फास्टैग अकाउंट से शुल्क कटते ही गाड़ी चालक के पास एक एसएमएस आ जाएगा. एसएमएस के जरिए आपके फास्टैग अकाउंट से कितनी राशि काटी गई है उसके बारे में आपको जानकारी दी जाएग।

परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने जानकारी देते हुए कहा कि फास्टैग को लागू करने की समयसीमा को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा और वाहन मालिकों को तुरंत ई-पेमेंट सुविधा को अपनाना चाहिए जिससे फैस्टैग पर एक-एक सवाल का जवाब दिया जा सके. इसलिए अब सभी को जल्द से जल्द फास्टैग खरीद लेना चाहिए।

#fastag #india.

About News Desk

Check Also

31 साल बाद यूपी बम ब्लास्ट का फरार आरोपी नजीर अहमद श्रीनगर से गिरफ्तार !

Written By : Amisha Gupta उत्तर प्रदेश में 31 साल पहले हुए बम ब्लास्ट मामले …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com