गुजरात के सूरत में एक बड़े हादसे की खबर मिल रही है। ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन यानि ONGC के एक प्लांट में अल सुबह आग लग गई। प्लांट में लगी ये आग धीरे-धीरे इतनी भीषण हो गई कि कुछ ही देर में प्लांट में एक के बाद एक कई धमाके सुनाई दिए। फायर ब्रिगेड की कई टीम आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं। अभी तक इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। जानकारी के मुताबिक सूरत के हजीरा इलाके में मौजूद ONGC के प्लांट में सुबह करीब साढ़े तीन बजे आग लगी थी। जिसके बाद हुए धमाकों की वजह से आग प्लांट के एक बड़े हिस्से में फैल गई। इस घटना के कई वीडियो भी सुबह से ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
प्लांट में लगी आग से होने वाले धमाके इतनी तेज थे कि 10 किलोमीटर दूर तक इनकी आवाज सुनाई दी। फिलहाल एहतियातन सभी टर्मिनल को बंद कर दिया गया है। वहीं प्रेशर गैस सिस्टम को कम किया जा रहा है ताकि आग पर काबू पाने में मदद मिल सके। वहीं फायर ब्रिगेड की कई टीम आग पर काबू पाने के लिए खासी मशक्कत करने में जुटी हैं।