Breaking News
Home / खेल / विजय अभियान जारी रखने के लिए आज भिड़ेंगी दिल्ली और राजस्थान की टीम

विजय अभियान जारी रखने के लिए आज भिड़ेंगी दिल्ली और राजस्थान की टीम

प्लेऑफ की लड़ाई के साथ साथ अब आईपीएल 2020 का मुकाबला ना सिर्फ तेवर भरा बल्कि औऱ मुश्किल के साथ उलटफेर भरा होता जा रहा है। आज भी ऐसा ही एक धमाकेदार मुकाबला होने की संभावना बन रही है। टूर्नामेंट के 30वें मुकाबले में आज श्रेयस अय्यर की दिल्ली कैपिटल्स और स्टीव स्मिथ की राजस्थान रॉयल्स भिड़ने जा रही हैं। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले में दोनों ही टीमें अपनी स्थिति को मजबूत करने की खातिर जीत हासिल करना चाहेंगी। दिल्ली कैपिटल्स अभी तक 7 मैच खेलकर 5 जीत हासिल कर चुकी है। वहीं राजस्थान की बात करें तो ये टीम दिल्ली के मुकाबले इतनी मजबूत नहीं दिखाई देती। उम्दा प्रदर्शन के बावजूद राजस्थान की टीम अभी तक 7 मैचों में सिर्फ तीन ही जीत हासिल कर सकी है।हालांकि दोनों ही टीमों ने अपने पिछले मैच में विक्ट्री हासिल की थी। इन हालात में दोनों ही टीमों का टारगेट अपने विजय अभियान को जी रखने का होगा। इस टूर्नामेंट में दोनों ही टीम एक बार पहले भी आमने-सामने आ चुकी हैं और उस मैच में दिल्ली ने राजस्थान को 46 रनों से करारी शिकस्त दी थी।

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन—

पृथ्वीर शॉ, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कगीसो रबाडा, एनरिच नोर्त्जे।

राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन—-

जोस बटलर (विकेटकीपर), रॉबिन उथप्पा, संजू सैमसन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), बेन स्टोक्स, रियान पराग, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट, कार्तिक त्यागी।

खिलाड़ियों के प्रदर्शन के लिहाज से देखें तो दोनों ही टीम खासी संतुलित दिख रही हैं। दोनों टीमों के पास एक दूसरे के खिलाफ खेलने का अनुभव भी है ऐसे में आज देखना होगा कि आखिर किस टीम को जीत हासिल होती है । हालांकि आज का मैच सिर्फ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ही नहीं बल्कि गेंदबाजों के प्रदर्शन पर भी निर्भर करेगा। 

About Sakhi Choudhary

Check Also

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुछ शर्तों के साथ मुसलमानों को महाकुंभ में सम्मिलित होने की दी अनुमति।

प्रयागराज: सीएम योगी ने महाकुंभ में सम्मिलित होने के लिए निमंत्रण पत्र , नए वर्ष …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com