Breaking News
Home / ताजा खबर / आम बजट-2021: जानिए किसको क्या मिला ?

आम बजट-2021: जानिए किसको क्या मिला ?

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का आम बजट पेश कर दिया है। केंद्र सरकार के इस साल के बजट में स्वास्थ्य सेवाओं को तरजीह दी गई है। वहीं नौकरीपेशा वर्ग को टैक्स स्लैब में कोई राहत नहीं मिली है। इसके अलावा वित्त मंत्री ने इस साल चुनाव वाले 4 राज्यों तमिलनाडु, केरल, बंगाल और असम में रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर पर 2.27 लाख करोड़ रुपए खर्च करने का ऐलान किया है। इसके अलावा वित्त मंत्री ने किसानों के लिए सरकार के प्रतिबद्ध होने की बात भी कही है।

अब आपको बताते हैं मोदी सरकार के आम बजट की अहम बातें, आखिर इस बजट में किसे क्या मिला और मौजूदा स्थिति में क्या बदलाव हुए हैं।

कृषि क्षेत्र के लिए खास  —

2021-22 में एग्रीकल्चर क्रेडिट टारगेट 16.5 लाख करोड़ का है।
ऑपरेशन ग्रीन स्कीम में जल्द खराब होने वाली 22 फसलों को शामिल किया जाएगा।
देश में 5 बड़े फिशिंग हार्बर बनाए जाएंगे।
तमिलनाडु में मल्टीपर्पज सी-विड पार्क बनेगा।

इंश्योरेंस-बैंकिंग सेक्टर को क्या मिला ?

इंश्योरेंस सेक्टर में FDI को 49% से बढ़ाकर 74% किया गया।
IDBI के साथ-साथ दो बैंकों में विनिवेश होगा।
LIC के लिए भी IPO लाने की तैयारी।
सरकारी बैंकों में 20,000 करोड़ का निवेश होगा।
बैंकों को NPA से छुटकारा दिलाने के लिए योजना तैयार होगी।

हेल्थ सेक्टर को क्या मिला?

कोरोना वैक्सीन पर 35,000 करोड़ खर्च किए जाएंगे।
जरूरत पड़ी तो और ज्यादा फंड दिया जाएगा।
देश में मिशन पोषण 2.0 शुरू किया जाएगा।
शहरी इलाकों के लिए जल जीवन मिशन शुरू होगा।
स्वच्छ भारत मिशन पर 1.48 लाख करोड़ 5 साल में खर्च होंगे।
64,180 करोड़ रुपए के बजट के आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना।
70 हजार गांवों के वेलनेस सेंटर्स को इससे मदद मिलेगी।
602 जिलों में क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल शुरू होंगे।
नेशनल सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल को मजबूत किया जाएगा।

रेलवे के लिए क्या है खास?

रेलवे ने नेशनल रेल प्लान 2030 तैयार किया है।
जून 2022 तक ईस्टर्न और वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर तैयार होगा।
दिसंबर 2023 तक 100% ब्रॉडगेज का विद्युतिकरण होगा।
विस्टा डोम कोच शुरू होंगे ताकि यात्रियों को अच्छा अनुभव हो।
1.10 लाख करोड़ रुपए की राशि रेलवे को आवंटित की जा रही है।

मेट्रो रेल का विस्तार होगा

शहरी इलाकों में बस ट्रांसपोर्ट सिस्टम शुरू किया जाएगा।
20 हजार बसें तैयार होंगी। इससे ऑटो सेक्टर को मदद मिलेगी ।
702 किमी मेट्रो अभी चल रही हैं, 27 शहरों में कुल 1016 किमी मेट्रो पर काम जारी है।
कम लागत से टियर-2 शहरों में मेट्रो लाइट्स और मेट्रो नियो की शुरुआत की जाएगी।

About Sakhi Choudhary

Check Also

“अमेरिका में कुलीनतंत्र आकार ले रहा है” – जो बिडेन ने विदाई भाषण में कहा

अरबपति एलन मस्क और अन्य उद्योगपतियों के साथ डोनाल्ड ट्रम्प के घनिष्ठ संबंधों का उल्लेख …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com