Breaking News
Home / ताजा खबर / पति-पत्नी के आपसी विवाद की वजह बना गोलगप्पा और गई पत्नी की जान, पति पर हुआ खुदकुशी के लिए उकसाने का मामला दर्ज

पति-पत्नी के आपसी विवाद की वजह बना गोलगप्पा और गई पत्नी की जान, पति पर हुआ खुदकुशी के लिए उकसाने का मामला दर्ज

महाराष्ट्र के पुणे से एक खुदकुशी का मामला सामने आया जहां दंपत्ति के बीच पानी पूरी को लेकर विवाद हो गया जिसके चलते पत्नी ने खुदकुशी कर ली।

यह घटना शुक्रवार रात की बताई जा रही है जब पति पत्नी को बिना बताए पानी पूरी ले आया जबकि पत्नी पहले से खाना बना चुकी थी। इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया और महिला ने खुदकुशी कर ली।

यह भी पढ़ें: ‘पैसे का मोह अनमोल’, खाते में आए 5.5 लाख रुपए कहा प्रधानमंत्री मोदी ने दिए हैं,वापिस क्यों करूँ

बुधवार को पुलिस ने इस मामले में जानकारी देते हुए कहा कि, महिला का इस बात को लेकर पति से झगड़ा हो गया था कि वह उसे बताए बगैर पानी पूरी लेकर घर क्‍यों आया। अब तक की पूछताछ से जो कुछ भी सामने आया है, उसके मुताबिक घटना शुक्रवार की है, जब महिला का पति गोलगप्‍पे लेकर घर आया। पुलिस अधिकारी का कहना है कि महिला पहले ही खाना बना चुकी थी और ऐसे में इस बात को लेकर दोनों के बीच जमकर झगड़ा हुआ।

मिली जानकारी के मुताबिक दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि पत्नी ने जहरीला पदार्थ खा लिया जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन इलाज के दौरान ही रविवार को उसकी मौत हो गई यह मामला पुलिस में पहुंचते ही पुलिस ने छानबीन की और सोमवार को पति को खुदकुशी के लिए उकसाने के मामले में गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक महिला की उम्र 23 साल बताई जा रही है वहीं उसके पति की उम्र 33 साल बताई जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि, प्रतीक्षा सरवडे की शादी 2019 में गहिनीनाथ सरवडे के साथ हुई थी। दोनों के बीच घरेलू मुद्दों को लेकर अक्‍सर लड़ाई-झगड़ा होता था। बीते शुक्रवार को यह चरम पर पहुंच गया, जब वह पत्‍नी को बताए बिना ही गोलगप्‍पे घर ले आया। महिला पहले ही खाना बना चुकी थी और ऐसे में जब पति के हाथों में उसने पानी पूरी देखा तो गुस्‍से में आग-बबूला हो गई। उनके बीच खूब बहस हुई, जिसके बाद महिला ने कथित तौर पर कुछ जहरीला पदार्थ खा लिया।

About news

Check Also

Maharasthra में ‘कैश फॉर वोट’ का विवाद, BJP नेता विनोद तावड़े ने आरोपों को झूठा बताया !

Written By : Amisha Gupta महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों से एक दिन पहले ‘कैश फॉर …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com