Breaking News
Home / ताजा खबर / एलपीजी सिलेंडरों के दाम में हुई बढ़ोतरी, ₹25 और महंगा हुआ घरेलू सिलेंडर

एलपीजी सिलेंडरों के दाम में हुई बढ़ोतरी, ₹25 और महंगा हुआ घरेलू सिलेंडर

एलपीजी सिलेंडरों की खरीद पर सब्सीडी शुरू की गई थी, लेकिन पिछले 18 से 19 महीनों से सब्सिडी के नाम पर उपभोक्ताओं के अकाउंट में कुछ भी नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में लगातार बढ़ाए जा रहे सिलेंडर की कीमत ने मध्यम वर्गीय परिवार के जेब पर बहुत बुरा असर डाला है।

बता दें कि पिछले 15 दिन के अंदर ही सब्सिडी और गैर सब्सिडी सिलेंडरों पर ₹50 की बढ़ोतरी की गई है आखरी बढ़ोतरी 18 अगस्त को नोटिस की गई थी बता दें कि 18 अगस्त को भी सरकार ने सब्सिडी पर ₹25 बढ़ाए थे और एक बार फिर 1 सितंबर यानी कि आज सब्सिडी और गैस सब्सिडी पर ₹25 की बढ़ोतरी की गई है।

सब्सिडी के बढ़ाए गए दामों की वजह से अब सिलेंडर की कीमत ₹884.50 पैसे हो गए हैं।
अगस्त महीने की बात करें तो दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 834 से ₹859 दर्ज की गई थी। जिसमें की लगातार दो बार इजाफा होने से अब एलपीजी सिलेंडर की कीमत ₹884.50 पैसे तक पहुंच गई है।

जानकारी के मुताबिक जुलाई और अगस्त में दामों में इजाफा हुआ था। वहीं मई व जून के महीने में घरेलू सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया था, लेकिन अप्रैल महीने में एलपीजी सिलेंडर के दाम में 10 रुपये की गिरावट हुई थी। दिल्ली में इस साल जनवरी में LPG सिलेंडर का दाम 694 रुपये था, जिसे फरवरी में बढ़ाकर 719 रुपये प्रति सिलेंडर कर दिया गया था। वहीं 15 फरवरी को दाम बढ़ाकर 769 रुपये कर दिए गए थे। इसके बाद 25 फरवरी को एलपीजी सिलेंडर के दाम 794 रुपये कर दिए गए। मार्च में LPG सिलेंडर के प्राइस को 819 रुपये कर दिया गया।

About news

Check Also

“अमेरिका में कुलीनतंत्र आकार ले रहा है” – जो बिडेन ने विदाई भाषण में कहा

अरबपति एलन मस्क और अन्य उद्योगपतियों के साथ डोनाल्ड ट्रम्प के घनिष्ठ संबंधों का उल्लेख …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com