Breaking News
Home / ताजा खबर / घरेलू सिलेंडरों के बढ़ते दामों को लेकर राहुल गांधी ने भाजपा पर साधा निशाना, ट्वीट कर कहीं ये बात

घरेलू सिलेंडरों के बढ़ते दामों को लेकर राहुल गांधी ने भाजपा पर साधा निशाना, ट्वीट कर कहीं ये बात

एलपीजी सिलेंडर के बढ़ते दामों ने मध्यमवर्गीय परिवारों की कमर तोड़ रखी है। बता दें कि पिछले 15 दिन में एलपीजी सिलेंडरों पर ₹50 की बढ़ोतरी की गई है। एक समय था जब सिलेंडर 400 से ₹500 में आसानी से मिल जाता था और अब सीधे है इसका दोगुना कर दिया गया है।

सब्सिडी की बात तो की गई थी लेकिन कुछ ही समय बाद इसे भी बंद कर दिया गया। बढ़ती महंगाई में एक सब्सिडी ही लोगों की आस थी कि अगर 700 का सिलेंडर ले रहे हैं तो ₹200 अकाउंट में जा रहा है, लेकिन अब वह भी नहीं दिया जा रहा। ऐसे में प्रति माह बढ़ते दामों की वजह से लोगों के भूखे मरने की नौबत आ गई है, क्योंकि किसी भी मध्यम वर्गीय परिवार के लिए यह आसान बात नहीं है कि वह प्रतिमा हजार रुपए का सिलेंडर खरीदें।

यह भी पढ़ें: एलपीजी सिलेंडरों के दाम में हुई बढ़ोतरी, ₹25 और महंगा हुआ घरेलू सिलेंडर।

इस बात का मुद्दा बनाते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश अन्याय के खिलाफ एकजुट हो रहा है। कांग्रेस पार्टी पेट्रोल, डीज़ल और एलपीजी की कीमतों में वृद्धि को लेकर सरकार पर लगातार हमला करती रही है और केन्द्र सरकार से एलपीजी सिलेंडर के दामों में कटौती की मांग कर रहे है।

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ” जनता को भूखे पेट सोने पर मजबूर करने वाला ख़ुद मित्र-छाया में सो रहा है…लेकिन अन्याय के खिलाफ देश एकजुट हो रहा है।” साथ ही उन्होंने हैशटैग ‘भाजपा की लूट के खिलाफ भारत’ शब्द लिखते हुए चार महानगरों में इस साल जनवरी से लेकर अभी तक, एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में हुई बढ़ोतरी की एक सूची भी पोस्ट की।

About news

Check Also

JNU के बाद अब Jamia में भी ऑनलाइन कक्षाएं, छात्र इस तारीख से करेंगे कैंपस में प्रवेश

Written By : Amisha Gupta दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) विश्वविद्यालय ने …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com