Breaking News
Home / ताजा खबर / उत्तर प्रदेश से सामने आया समलैंगिकता का मामला, एक बच्चे की मां हुई युवती पर फिदा

उत्तर प्रदेश से सामने आया समलैंगिकता का मामला, एक बच्चे की मां हुई युवती पर फिदा

उत्तर प्रदेश से एक समलैंगिकता का मामला सामने आया जहां एक शादीशुदा महिला जो कि बच्चे की मां है उसे एक युवती से प्रेम हो गया। इन दोनों की जिद की वजह से गांव में पंचायत बैठाई गई। उस पंचायत में दोनों को काफी देर तक समझाने की कोशिश की गई लेकिन ना तो युवती मानी और ना ही वह महिला। दोनों ने एक दूसरे के बिना जीना स्वीकार ही नहीं किया जिसको लेकर पूरे गांव में हुल्लड़ मच गई।

बता दें कि महिला का एक बच्चा भी है इसके बावजूद वह अपने पति और बच्चे को छोड़कर उस युवती के साथ अपना पूरा जीवन बिताना चाहती है। इन दोनों ने एक दूसरे के साथ रहने के लिए हर परेशानी हर बाधा को खत्म करने का निर्णय लिया है। एक दिन पहले जब इस मामले को लेकर पंचायत बुलाई गई तो इन दोनों को समझाने की कोशिश की गई, लेकिन दोनों में से कोई भी पंचायत की बात से सहमत नहीं हुआ और एक दूसरे से शादी की जिद पर अड़ गए।

यह भी पढ़ें: ‘पैसे का मोह अनमोल’, खाते में आए 5.5 लाख रुपए कहा प्रधानमंत्री मोदी ने दिए हैं,वापिस क्यों करूँ

बताया जा रहा है कि यह घटना पूरनपुर के विकास खंड के गांव की है जहां करीब तीन साल पहले एक युवक की शादी हुई। उसकी शादी के करीब दो साल बाद की पत्नी का एक युवती से मिलना हुआ और वह मिलन कब प्रेम संबंध में बदल गया यह किसी को पता नहीं चला। जब इस बात की भनक परिवार वालों को हुई तो वे दंग रह गए और उन दोनों को इस प्रेम संबंध को खत्म करने के लिए कहा, लेकिन जब वे दोनों नहीं माने तो इसके लिए पंचायत बैठाई गई।

ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा है कि महिला एक बच्चे की मां है उनका पति खेतों में काम करता है। इसके बावजूद भी वह सब कुछ छोड़ कर उस युवती से शादी करना चाहती है। इस मामले को लेकर दूसरे दिन भी पंचायत बिठाई गई लेकिन तब भी दोनों ने इस बात को मानने से इंकार कर दिया इस बात की चर्चा अभी भी की जा रही है।

About news

Check Also

साउथ कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति गिरफ्तार, पुलिस ने घर में सीढ़ी लगाकर की कार्रवाई

पुलिस घर में सीढ़ी लगा कर घुसी थी ; पिछले महीने इमरजेंसी लगाई थी , …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com