Breaking News
Home / ताजा खबर / दिल्ली के सदर बाजार में भरभराकर गिरा मकान, 5 लोग दबे, 3 की हालत गंभीर

दिल्ली के सदर बाजार में भरभराकर गिरा मकान, 5 लोग दबे, 3 की हालत गंभीर

राजधानी दिल्ली में एक बड़े हादसे की खबर है। पुरानी दिल्‍ली के सदर बजार इलाके में एक मकान भरभराकर ढह गया। इस हादसे में अभी तक 5 लोगों के मलबे में दबने की खबर है। हालांकि वक्त रहते सभी को मलबे से बाहर निकाला जा चुका है। जानकारी के मुताबिक हादसे में घायल हुए लोगों में से 3 की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। हादसा सुबह 10.30 बजे के आसपास होना बताया जा रहा है। वहीं मौके पर फायर टेंडर के 6 वाहनों को राहत एवं बचाव के लिए काम पर लगाया गया है।

दरअसल ये पूरा हादसा सदर बाजार इलाके के कुरैशी नगर की चरखी वाली गली में हुआ है। हादसे के फौरन बाद पहुंचे राहत बचाव कर्मचारियों ने मलबे में दबे लोगों को निकलाने का काम शुरू किया। जिसके बाद एक के बाद एक पांच लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया। शुरुआती जानकारी के मुताबिक इमारत काफी जर्जर हालत में थी और काफी पुरानी भी हो चुकी थी। जिसके चलते ये अचानक भरभराकर जमींदोज हो गई। मौके पर सिर्फ मलबा ही मलबा देखा जा सकता है।

About Sakhi Choudhary

Check Also

“अमेरिका में कुलीनतंत्र आकार ले रहा है” – जो बिडेन ने विदाई भाषण में कहा

अरबपति एलन मस्क और अन्य उद्योगपतियों के साथ डोनाल्ड ट्रम्प के घनिष्ठ संबंधों का उल्लेख …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com