Breaking News
Home / बिहार / झारखण्ड / दरभंगा / कम समय में कैसे करें रसायन विज्ञान की तैयारी

कम समय में कैसे करें रसायन विज्ञान की तैयारी

वरुण ठाकुर की रिपोर्ट

बोर्ड के इग्जाम में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है ऐसे में छात्रों मैं पढाई का प्रेशर भी बढ़ गया। अगर आप भी बोर्ड एग्जाम में अच्छा स्कोर करना चाहते हैं तो सबसे पहले अपना रूटीन सेट कर लें । आपका बनाया हुआ सही रूटीन ही आपको बोर्ड में अच्छे नंबर दिलायेगा । आज हमारे न्यूज 10 इंडिया के दरभंगा संवाददाता ने रसायन विज्ञान में पूरे मिथिला में अपनी अलग पहचान बनाने वाले शिक्षक दीपक कुमार से बातचीत की जो बचे हुये कम समय में बच्चे कैसे ज्यादा से ज्यादा अंक प्राप्त कर सकते है । प्रस्तुत है बातचीत की रिपोर्ट :-

* रसायन विज्ञान कि तैयारी कैसे करें ?

तैयारी प्रतिदिन रसायन के आंकिक प्रश्नों को दो घंटा हल करें और सैद्धांतिक एवं मूलभूत प्रश्नों को दो घंटा लिखकर लगातार अभ्यास करते रहें।

* सबसे पहले उन टाँपिक्स की लिस्ट बना लें। जिन्हें लेकर आप पूरा आश्वस्त हो
उन टाँपिक्स को अलग से टिक कर लें। जिनका अभ्यास आपने कर रखा और किन टाँपिक्स पर आपको ज्यादा पढ़ाई करने कि जरूरत हैं ।


*रासायनिक फार्मूला याद नहीं होता है क्या करें?

रासायनिक फार्मूला याद करने का सबसे बेहतर तरीका यह है कि उससे संबंधित प्रश्नों को हल करने में फार्मूला उपयोग में लाएं। यह अच्छी तरह समझकर याद रखने का विषय है। केवल रटने से काम नहीं चलेगा।

* अधिकतम अंक प्राप्त करने के लिए क्या करें?

एनसीईआरटी की पुस्तकों को अगर प्रत्येक लाइन को आपने मन लगाकर पढ़ा है और कुछ रेफरेंस बुक का सहयोग लिया है तो अब केवल अभ्यास करें।

* वस्तुनिष्ठ खंडों की तैयारी कैसे करें?

इसमें कार्बनिक, अकार्बनिक और भौतिक रसायन तीनों प्रारुपों के साधारण और मूलभूत दोनों प्रकार के प्रश्न होते हैं। इसके लिए रासायनिक सूत्र, रासायनिक प्रतिक्रियाएं और उनके नाम अच्छी तरह याद कर लगातार अभ्यास करते रहें।

* कार्बनिक रासायन से किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं?

इसमें मुख्य रूप से कन्वर्शन्स और उनकी तैयारी से संबंधित प्रश्न रहते हैं। इन प्रश्नों का सही और सटीक उत्तर देने के लिए उनके आइयूपीएसी नाम, सामान्य नाम अच्छी तरह से याद कर लगातार अभ्यास करते रहें।

* भौतिक रासायन की तैयारी का बेहतर तरीका बताएं?

सबसे पहले भौतिक रासायन के सभी सूत्रों और सिद्धांतों को संग्रहित कर दोनों को समझने का प्रयास करें। इसके बाद इनके रासायनिक सूत्रों के आधार पर आंकिक प्रश्नों को हल करें। इससे भौतिक रासायन में आपकी तैयारी को नई धार मिलेगी।

* अकार्बनिक रासायन के प्रश्नों के पैटर्न बतावें?

तत्वों के निष्कर्षण व प्रकरण, पी ब्लाक के तत्वों, उप सहसंयोजक यौगिक, जैव अणु और बहुलक से संबंधित प्रश्न आने की संभावना है।


* भौतिक रासायन में किस अध्याय से आंकिक प्रश्न आने की संभावना है?

एनसीईआरटी में विलियन, रासायनिक बल गतिकी और इलेक्ट्रो रासायन से आंकिक प्रश्न आने की संभावना है।

* कान्वर्शन्स की तैयारी के संबंध में बताएं?

सभी प्रतिक्रियाएं और उसके समीकरणों के आइयूपीएसी व साधारण नाम दोनों को को-रिलेट कर लें। इससे कान्वर्शन की बेहतर तैयारी हो जाएगी।

* डी और एफ ब्लाक के तत्वों से प्रश्न आने की संभावना के बारे में बताएं?

संक्रमण तत्वों के इलेक्ट्रानिक विन्यास और संक्रमण तत्वों को बनाने की विधि को बार बार समझकर याद रखने का प्रयास करें।

* कम समय में रासायन शास्त्र की तैयारी कैसे करें?

रासायनिक समीकरणों की उत्पत्ति के कारणों को अगर आपने समझ लिया तो कोई कारण नहीं कि शत प्रतिशत अंक नहीं आए। एनस ईआरटी की पुस्तकों का अगर आपने गहन अध्ययन किया है तो बिहार बोर्ड हो या सीबीएसई रासायन शास्त्र परीक्षा की तैयारी बहुत आसान है।

About News10India

Check Also

Akshara बनीं ‘श्रीवल्ली’, सामी-सामी पर डांस कर ‘Pushpa 2’ का किया प्रमोशन.

Written By : Amisha Gupta भोजपुरी सिनेमा की चर्चित अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने हाल ही …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com