Breaking News
Home / ताजा खबर / दिल्ली के गाजीपुर फूल मंडी में लावारिस बैग से मिला आईईडी विस्फोटक

दिल्ली के गाजीपुर फूल मंडी में लावारिस बैग से मिला आईईडी विस्फोटक

दिल्ली के गाजीपुर फूल मंडी में शुक्रवार की सुबह एक लावारिस बैग मिलने से हड़कंप मच गया है।वहीं जानकारी मिलते ही पुलिस,बम निरोधी दस्ता और दमकल की कई गाड़ियां मौके पर घटनास्थल पहुंची।पुलिस को जांच करने पर बैग से आईईडी विस्फोटक मिला है।फिलहाल इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एनएसजी और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए है।

एनएसजी द्वारा निष्क्रिय किया गया विस्फोटक

बता दें कि एनएसजी ने आईईडी की मात्रा को देखते हुए इसे निष्क्रिय करने के लिए एक गहरा गड्ढा खोदने की योजना बनाई है,जिसके बाद जेसीबी को मौके पर बुलाया गया था और गहरा गड्ढा खुदवाकर बम निष्क्रिय किया गया है।दिल्ली पुलिस ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि स्पेशल सेल मामले की जांच कर रही है और एक्सप्लोसिल एक्ट के तहत मामला भी दर्ज कर लिया गया है।वहीं एनएसजी ने बम निष्क्रिय करने के बाद जानकारी दी कि टीम ने गाजीपुर फूल मंडी से बरामद आईईडी को टीम ने निष्क्रिय कर दिया है।आईईडी के सैंपल जुटा लिए गए हैं और टीम इसे बनाने में इस्तेमाल किए गए केमिकल कंपोनेंट की जांच करेगी और रिपोर्ट सौंप देगी।

आईईडी का वजन था लगभग तीन किलो

जानकारी के मुताबिक पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर फूल मंडी में एक लावारिस बैग मिलने की सूचना पुलिस को सुबह 10.30 मिली थी।बम को निष्क्रिय करने का जो वीडियो भी सामने आया है उससे यह साफ है कि विस्फोटक कितनी भारी मात्रा में था।एनएसजी के अधिकारियों के अनुसार बरामद आईईडी का वजन लगभग तीन किलो था।एनएसजी ने इस बम को करीब 1.30 बजे निष्क्रिय किया है।इस मौके पर फॉरेंसिक टीम भी मौजूद रही।मामले में दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने बताया कि जांच के बाद बैग से आईईडी विस्फोटक निकला है।फिलहाल दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

About P Pandey

Check Also

“अमेरिका में कुलीनतंत्र आकार ले रहा है” – जो बिडेन ने विदाई भाषण में कहा

अरबपति एलन मस्क और अन्य उद्योगपतियों के साथ डोनाल्ड ट्रम्प के घनिष्ठ संबंधों का उल्लेख …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com