Breaking News
Home / ताजा खबर / बिहार में रेस्टोरेंट ने नहीं भरा 51 हजार रुपये का बिल,बिजली काटने गए कर्मियों को बंधकर बनाकर पीटा

बिहार में रेस्टोरेंट ने नहीं भरा 51 हजार रुपये का बिल,बिजली काटने गए कर्मियों को बंधकर बनाकर पीटा

बिहार में बिजली कनेक्शन काटने गये एसडीओ, जेई, असिसस्टेंट रेवेन्यु इंजीनीनियर और मिस्त्री के साथ जमकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है।बता दें कि ये घटना कंकड़बाग थानांतर्गत पंचशिव हनुमान मंदिर में स्थित एसएस टावर के पास स्टेटप कैफे में शुक्रवार को हुई है।मामले में पुलिस द्वारा कैफे के संचालक प्रवीण कुमार को गिरफ्तार किया गया है।

गौरतलब है कि कैफे का 51 हजार रुपये बिजली बिल बकाया था।वहीं बिल नहीं मिलने पर वहां का जेई कनेक्शन काटने पहुंचे थे।इस दौरान कनेक्शन काटकर वे निकल गये।आरोप लगाया गया है कि इसके बाद कैफे संचालक ने जबरन मिस्त्री से दोबारा लाइन जुड़वा ली थी।इस बात की सूचना मिलने के बाद जेई वहां पर पहुंचे।यह देख कर कैफे संचालक ने जेई संदीप कुमार को बंधक बना लिया था।

यह भी पढ़ें: ‘पैसे का मोह अनमोल’, खाते में आए 5.5 लाख रुपए कहा प्रधानमंत्री मोदी ने दिए हैं,वापिस क्यों करूँ

वहां पर कुछ देर बाद एसडीओ रितुराज प्रसाद और असिसस्टेंट रेवेन्यु इंजीनियर भी पहुंच गये।जिसके बाद कैफे संचालक प्रवीण कुमार कई लोगों के साथ आ गया और बिजली कंपनियों के अधिकारियों के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी।इसके बाद जेई संदीप और कर्मी संजीत कुमार को गंभीर चोटआई है।इस घटना की सूचना मिलते के बाद से कंकड़बाग थाने की पुलिस कैफे में पहुंची और छानबीन करना शुरू किया।पुलिस द्वारा किसी तरह मामले को शांत करवाया गया और घायलों को इलाज के लिये अस्पताल भेजा गया।

इस दौरान अपना पक्ष रखते हुये कैफे की मैनेजर वर्षा कुमारी ने बताया है कि 51 हजार में से 25 हजार रुपये गुरुवार को जमा कर दिये गये थे।जिसके बाद शुक्रवार को बिजली कंपनी के कर्मी लाइन काटने पहुंचे थे।इस पर कैफे संचालक पहले जमा हुई 25 हजार रुपये की रसीद दिखायी।मैनेजर के अनुसार रसीद देखने के बाद बिजली कर्मियों ने लाइन जोड़ दी थी,लेकिन दस मिनट के बाद ही दोबारा कनेक्शन काट दिया गया।मैनेजर द्वारा आरोप लगाया गया है कि बिजली कंपनी के कर्मी मोबाइल से रिकॉर्डिंग कर रहे थे।इसके बाद वर्षा ने मना किया तो उन्हें धक्का देकर गिरा दिया गया।यह देख कर आम लोग जमा हो गये थे और मारपीट की स्थिति बन गयी थी।

फिलहाल बिजली कंपनी के अधिकारियों के बयान पर एफआईआर दर्ज कर ली गयी है।मामले में कंकड़बाग थानेदार ने बताया कि रेस्टोरेंट के मालिक प्रवीण कुमार, मैनेजर वर्षा, अनिल कुमार सहित अन्य पर केस दर्ज कर लिया गया है और प्रवीण को घटना के तुरंत बाद गिरफ्तार कर लिया गया है।

About P Pandey

Check Also

साउथ कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति गिरफ्तार, पुलिस ने घर में सीढ़ी लगाकर की कार्रवाई

पुलिस घर में सीढ़ी लगा कर घुसी थी ; पिछले महीने इमरजेंसी लगाई थी , …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com