Breaking News
Home / ताजा खबर / लखनऊ: विद्यार्थियों को वितरित किए मुख्यमंत्री योगी ने टैबलेट और स्मार्टफोन

लखनऊ: विद्यार्थियों को वितरित किए मुख्यमंत्री योगी ने टैबलेट और स्मार्टफोन

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसंबर को ‘सुशासन दिवस’ के अवसर पर प्रदेश में स्नातक, स्नातकोत्तर, मेडिकल, इंजीनियरिंग तथा कौशल विकास प्रशिक्षण से जुड़े विद्यार्थियों को मुफ्त टैबलेट और स्मार्टफोन वितरण की योजना का आगाज किया गया है।बता दें कि लखनऊ के इकाना स्टेडियम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतीकात्मक रूप से कुल 26 छात्रों को टैबलेट और स्मार्टफोन दिया है।इसके बाद स्टेडियम में मौजूद 60 हजार विद्यार्थियों में टैबलेट और स्मार्टफोन वितरित किए गए है।इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी ने ओलंपिक खेलों में रजत पदक जीतने वाली मणिपुर की मीराबाई चानू को 1.50 करोड़ तथा उनके कोच विजय शर्मा को 10 लाख की सम्मान राशि देकर सम्मानित किया है।

मुख्यमंत्री योगी ने इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि यह हमारे विद्यार्थियों को तकनीक से जोड़ने की दिशा में बड़ी पहल है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डिजिटल इंडिया का सपना साकार किया जा रहा है।यह पीएम मोदी के सक्षम नेतृत्व में ही संभव हो पाया है कि कोरोना की महामारी ने जहां बड़े विकसित और ताकतवर देशों को असहाय कर दिया।आहे कहा हमारे देश ने कोरोना का मुकाबला पूरी बहादुरी से किया।मोदी जी के नेतृत्व में सबके साथ व सबके विकास का सपना साकार हो रहा है।इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने विद्यार्थियों के लिए राज्य सरकार की तरह से चलाई जा रही योजनाओं की भी जानकारी देते हुए कहा कि अटलजी की प्रेरणा हमेशा मार्गदर्शक की भूमिका में रहेगी। 

यह भी पढ़ें: ‘पैसे का मोह अनमोल’, खाते में आए 5.5 लाख रुपए कहा प्रधानमंत्री मोदी ने दिए हैं,वापिस क्यों करूँ

इसके अलावा यूपी के मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कोरोना काल ने जीवन में तकनीक के महत्व को समझाया है।इस दौर में छात्रों को पढ़ने और परीक्षा देने में हुई दिक्कतों को देखते हुए सरकार ने एक करोड़ छात्रों को टैबलेट और स्मार्ट फोन देने की योजना शुरू की है।आगे कहा कि यदि किसी सरकार की नीयत साफ होगी तो उसका काम भी दमदार होगा।2017 के पहले सरकारी नौकरी के लिए वैकेंसी निकलने के पहले ही भाई भतीजों की सूची तैयार हो जाती थी।चाचा,भतीजा और मामा समेत पूरा खानदान नौकरी देने के नाम पर वसूली के लिए निकल जाता था लेकिन अब पारदर्शी तरीके से भर्ती हो रही है।

गौरतलब है कि योजना की नोडल एजेंसी यूपीडेस्को के एमडी कुमार विनीत ने कहा कि सरकार की तरफ से आईटी कंपनी इंफोसिस से अनुबंध किया जा रहा है।इसके चलते इंफोसिस के शिक्षा और रोजगार से जुड़े 3900 प्रोग्राम निशुल्क युवाओं को उपलब्ध होंगे।स्मार्ट फोन और टैबलेट में युवाओं को पढ़ाई, प्रतियोगी परीक्षाओं और रोजगार के लिए बेहतरीन पाठ्यसामग्री  उपलब्ध कराई जाएगी।इससे वह स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बन सकेंगे।

बता दें कि सरकार भाजपा के लोक कल्याण संकल्प पत्र 2017 में किया गया सबसे बड़ा वादा विद्यार्थियों को मुफ्त टैबलेट और स्मार्ट फोन वितरण की योजना के साथ ही पूरा कर लिया गया।इस समारोह के बाद ही जिलों में स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर स्मार्ट फोन और टैबलेट वितरित किए जाएंगे।इस मौके पर आईटी और इलेक्ट्रानिक्स विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार ने बताया कि यह योजना युवाओं को तकनीकी रूप से अपग्रेड करने की दिशा में बड़ी पहल है।स्मार्टफोन और टैबलेट में न सिर्फ पढ़ाई के लिए ऑनलाइन पाठ्यसामग्री मिलेगी बल्कि रोजगार से संबंधित जानकारियां भी मिलेगी।इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सभी स्मार्टफोन और टैबलेट में डीजी शक्ति अध्ययन एप इंस्टाल है।इस एप के जरिये संबंधित विश्वविद्यालय या विभाग विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए पाठ्यसामग्री उपलब्ध कराएंगे।शासन की तरफ से रोजगार परक योजनाओं की भी जानकारी दी जाएगी।

About P Pandey

Check Also

साउथ कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति गिरफ्तार, पुलिस ने घर में सीढ़ी लगाकर की कार्रवाई

पुलिस घर में सीढ़ी लगा कर घुसी थी ; पिछले महीने इमरजेंसी लगाई थी , …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com