Breaking News
Home / ताजा खबर / दिल्ली में युवक ने डाली डांसर पर बुरी नजर,तो हैवानियत से बचने के लिए छत से कूदी डांसर,हुई मौत

दिल्ली में युवक ने डाली डांसर पर बुरी नजर,तो हैवानियत से बचने के लिए छत से कूदी डांसर,हुई मौत

प्रोफेशनल डांसर ने बीयर बार की छत से कूदकर जान दे दी है।इस डांसर की पहचान बुध विहार निवासी राखी के रूप में की गई है।इस मामले में डांसर की बहन की शिकायत पर पुलिस ने बार मालिक विजय तथा उसके दोस्तों के खिलाफ एकआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।आपको बता दें कि रोहिणी सेक्टर नौ के नार्थ एक्स माल स्थित बीयर बार में शनिवार की रात निजी पार्टी थी।जिसमे बुध विहार निवासी प्रोफेशनल डांसर निशा तथा उनकी छोटी बहन राखी उर्फ तान्या डांस करने के लिए वहां गई थी।फिलहाल पुलिस बार मालिक से पूछताछ कर रही है।इसके साथ ही बार के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और आसपास के कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

बहन निशा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बीयर बार के मालिक विजय ने करीब पांच घंटे तक दोनों से पार्टी में डांस करवाया और बाद में रविवार तड़के करीब साढ़े चार बजे दोनों घर जाने लगीं।तभी बार मालिक विजय और उसके दोस्तों ने राखी को रोका और फिर डांस करने के लिए कहा,जिसके बाद राखी ने मना कर दिया ,तो उन्होंने मारपीट करते हुए जबरदस्ती शुरू कर दी।इसके बाद राखी ने जब वहां से भागना चाहा,तो सभी ने घेरकर उसके साथ अभद्रता करना शुरू कर दिया।

जिसके बाद परेशान होकर राखी ने बार की तीसरी मंजिल से नीचे छलांग लगा दी।वहीं मौके से घायल राखी, निशा और एक अन्य डांसर को अंबेडकर अस्पताल के बाहर छोड़कर फरार हो गए।जिसके बाद अस्पताल में डाक्टरों ने राखी को मृत घोषित कर दिया था।फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।गौरतलब है कि प्रशांत विहार इलाके में शाम ढलते ही निजी पार्टी शुरू हो जाती है।जिसमे बार डांसर आती हैं,जो देर रात डांस करती हैं।इन लड़कियों पर शराब के नशे में धुत लोग हजारों रुपये लुटाते हैं।जिसके बाद बार मालिकों को मोटी कमाई होती है।

छत से कूदी डांसर

About P Pandey

Check Also

Patna City में आग का कहर: चिंगारी से भड़की आग ने 8 स्थानों पर लाखों की संपत्ति को किया नष्ट !

Written By : Amisha Gupta Patna City में दिवाली के दौरान एक बड़ा अग्निकांड हुआ …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com