Breaking News
Home / खेल / आज विराट और रोहित होंगे आमने-सामने, रोमांचक होगा मुकाबला

आज विराट और रोहित होंगे आमने-सामने, रोमांचक होगा मुकाबला

इंडियन प्रीमियर लीग लगातार रोमांचक होती जा रही है। आज दो ऐसी टीमों के बीच मुकाबला है जिनके कप्तान ना सिर्फ दुनिया के दिग्गज क्रिकेटरों में शुमार हैं बल्कि सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक हैं। विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और चार बार टीम को आईपीएल खिताब जिताने वाले रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस आज भिड़ने जा रही हैं। दोनों टीमों के बीच आज होने जा रहे इस मुकाबले पर ना सिर्फ सबकी निगाहें टिकी हैं बल्कि ये तय है कि ये मुकाबला खासा रोमांचक होने वाला है। आईपीएल 2020 में मुंबई इंडियंस की शुरुआत हार के साथ हुई थी। वहीं इसके विराट कोहली की आरसीबी ने हैदराबाद के खिलाफ जीत से अपने अभियान का शुभारंभ किया था।

हालांकि पिछले मैच में अपने प्रदर्शन को लेकर विराट कोहली को खासी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। पंजाब के खिलाफ पिछले मैच में विराट ने पहले फील्डिंग में पंजाब के कप्तान केएल राहुल के दो आसान कैच छोड़ दिए जो टीम के लिए काफी नुकसानदेह साबित हुए। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए वो फ्लॉप रहे और सिर्फ एक रन बनाकर पवैलियन लौट गए थे। जिसके बाद उनकी टीम को पंजाब के खिलाफ बड़ी हार का सामना करना पड़ा था। मुंबई इंडियंस ने चेन्नई के खिलाफ आगाज मैच में हार से उबरते हुए दूसरे मैच में केकेआर को 49 रनों के बड़े अंतर से हराया था। टीम के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 80 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी।

https://youtu.be/i2rtNhw7dBo

ऐसी हो सकती है मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन-
रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, जेम्स पैटिंसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग इलेवन-
देवदत्त पडीक्कल, आरोन फिंच, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, शिवम दुबे, जोश फिलिप, वॉशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, उमेश यादव, डेल स्टेन, युजवेंद्र चहल।

आज दो दिग्गज कप्तानों की बेहतरीन खिलाड़ियों से लैस टीम भिड़ने जा रही है। दोनों ही जीत के साथ अपने सफर को आगे बढ़ाना चाहेंगे। लेकिन देखने वाली बात होगी कि क्या कैप्टन कोहली पिछली हार से उबर पाएंगे या फिर एक बार फिर रोहित शर्मा जीत के साथ टीम का अभियान जारी रखेंगे। 

About Sakhi Choudhary

Check Also

“अमेरिका में कुलीनतंत्र आकार ले रहा है” – जो बिडेन ने विदाई भाषण में कहा

अरबपति एलन मस्क और अन्य उद्योगपतियों के साथ डोनाल्ड ट्रम्प के घनिष्ठ संबंधों का उल्लेख …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com