पिछले लंबे वक्त से एलएसी पर चल रहे भारत और चीन के गतिरोध के खत्म होने के अब आसार दिखाई देने शुरू हो गए हैं। आज ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राज्यसभा में भारत और चीन के बीच बनी सहमति को लेकर जानकारी दी है। और इसके बाजद अब पैंगोंग लेक के साउथ रिज से चीनी सेना के पीछे हटने की तस्वीरें भी सामने आ गई हैं। जिसे इस पूरे गतिरोध के खत्म होने की शुरुआत माना जा सकता है। पैंगोग झील के दक्षिणी किनारे से चीन ने अपने टैंकों को पीछे हटाना शुरू कर दिया है। न्यूज एजेंसी एएनआई की तरफ से जारी एक वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि चीनी सेना के टैंक अपनी पोस्ट से पीछे हट रहे हैं।
इससे पहले, चीनी रक्षा मंत्रालय की तरफ से कहा गया था कि पूर्वी लद्दाख में पैंगोग झील के उत्तरी और दक्षिणी छोर पर तैनात भारत और चीन के फॉरवर्ड पोस्ट पर तैनात सैनिकों ने पीछे हटना शुरू कर दिया है। दरअसल इसे लेकर दोनों ही पक्षों में सहमति बनी थी।
केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने आज इसे लेकर कहा था कि पैंगॉन्ग झील के उत्तर और दक्षिण किनारे पर चीन के साथ सहमति बन गई है। चीन इस क्षेत्र से अपनी सेना को हटाने के लिए तैयार हो गया है। भारत-चीन सेना के बीच समझौते की बात को लेकर रक्षा मंत्री ने कहा है कि दोनों देशों के बीच सीनियर कमांडर स्तर की एक मीटिंग होगी। ये मीटिंग 48 घंटों के अंदर होनी है। इस बैठक में सीमा पर तनाव की वजह बन रहे दूसरे मसलों को लेकर भी बातचीत होगी।
दोनों सेनाओं के बीच हुए समझौते के मुताबिक अब दोनों सेनाएं फॉरवर्ड पोस्ट्स पर लौट जाएंगी। इसके बाद चीन की सेना नॉर्थ बैंक में फिंगर 8 पर होगी जबकि इंडियन आर्मी फिंगर 3 के पास स्थायी बेस धन सिंह थापा पोस्ट पर तैनात रहेंगी।