Breaking News
Home / ताजा खबर / चीन में इंटरनेट उपकरण में आग लगाने के दोष में एक शख्स को सात साल की हुई सजा

चीन में इंटरनेट उपकरण में आग लगाने के दोष में एक शख्स को सात साल की हुई सजा

इंटरनेट प्रोवाइडर कंपनियों के दावों और हकीकत में काफी अंतर होता है. यानी जितनी स्पीड का वो दावा करती हैं, अमूमन लोगों को उतनी स्पीड नहीं मिलती ऐसे में कई बार लोग परेशान होकर प्रोवाइडर बदलते रहते हैं, बता दें कि चीन में एक व्यक्ति ने कुछ ऐसा कर दिया कि बवाल हो गया. अब उसे सात साल कैद की सजा सुनाई गई है. दरअसल, ये शख्स एक इंटरनेट कैफे में गया था, जहां खराब स्पीड से परेशान होकर उसने केबल में ही आग लगा डाली.

चीनी अधिकारियों के मुताबिक लान उपनाम वाले शख्स को धीमे इंटरनेट कनेक्शन से नाराज होकर इंटरनेट उपकरण में आग लगाने के दोष में सात साल जेल की सजा सुनाई गई है. वही लान पिछले साल जून में दक्षिणी गुआंग्शी प्रांत स्थित एक इंटरनेट कैफे गया था. जब वो इंटरनेट की खराब स्पीड से परेशान हो गया तो उसने वहां मौजूद केबल और अन्य उपकरण जला दिए.

इसके बाद मामले की सुनवाई के दौरान अधिकारियों ने अदालत में बताया कि लान खराब इंटरनेट से इतना आक्रोशित हो गया कि उसने ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क केबल वाले एक सार्वजनिक बॉक्स को नष्ट कर दिया पेपर नैपकिन को जलाने के लिए उसने लाइटर का इस्तेमाल किया और फिर दूरसंचार बॉक्स में आग लगा दी आग लगने की वजह से एक सार्वजनिक अस्पताल सहित लगभग 4,000 घरों और कार्यालयों में 28 से 50 घंटों के लिए इंटरनेट ठप हो गया था.

पुलिस ने इस घटना के बाद शख्स को अपराध में इस्तेमाल लाइटर के साथ पकड़ लिया था बता दें कि लान को सार्वजनिक दूरसंचार सुविधाओं को नुकसान पहुंचाने के लिए सात साल की जेल की सजा सुनाई गई है वही चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस घटना की खूब चर्चा हो रही है जिसके चलते कुछ लोगों ने लान का मजाक उड़ाते हुए उसे ‘बड़ा बच्चा’ करार दिया है.

About Swati Dutta

Check Also

“अमेरिका में कुलीनतंत्र आकार ले रहा है” – जो बिडेन ने विदाई भाषण में कहा

अरबपति एलन मस्क और अन्य उद्योगपतियों के साथ डोनाल्ड ट्रम्प के घनिष्ठ संबंधों का उल्लेख …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com