Breaking News
Home / ताजा खबर / पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमत में बढ़ोतरी की हुई तैयारी, इमरान का गरीब अवाम पर अत्याचार

पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमत में बढ़ोतरी की हुई तैयारी, इमरान का गरीब अवाम पर अत्याचार

कंगाली से जूझ रहा पाकिस्तान अब जल्द ही पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भारी इजाफा करने वाला है बता दें कि 16 जनवरी से पाकिस्तान में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 150 रुपये तक पहुंच जाएगी। वहीं, दूसरी तरफ इमरान खान धर्म का हवाला देकर अवाम को गुमराह करने में जुटे हुए हैं। हाल ही में इमरान सरकार ने कई वस्तुओं पर टैक्स में भी भारी बढ़ोत्तरी की है। खुद पीएम इमरान का मानना है कि खजाने को भरने के लिए टैक्स को बढ़ाना बहुत जरूरी है।

रिपोर्ट के मुताबिक ,अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे पाकिस्तान की तेल कंपनियों ने कच्चे तेल की कीमतों के बढ़ने का हवाला देते हुए कीमतों में वृद्धि की बात कही है। उनका दावा है कि पेट्रोल की कीमत जल्द ही अब तक के सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंचने वाली है। ऐसे में पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमत 150 रुपये प्रति लीटर तक हो सकती है।

रिपोर्ट के हवाले से बताया गया है कि इमरान सरकार पेट्रोलियम उत्पादों की कीमत में 6 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी कर सकती है। इसके अलावा पेट्रोल की कीमत में 5 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 6 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी होगी। बता दें कि पाकिस्तान का वित्त मंत्रालय इस संबंध में अंतिम फैसला प्रधानमंत्री इमरान खान से सलाह मशविरा करने के बाद करेगा। वही पेट्रोल और डीजल की यह नई कीमतें 16 जनवरी से प्रभावी होंगी।

बता दें कि पाकिस्तान में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में पिछली वृद्धि नए साल के आखिरी दिन की गई थी। पाकिस्तान में 31 दिसंबर को 15 दिनों के लिए पेट्रोल और हाई-स्पीड डीजल की कीमत में 4 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की गई थी। मिट्टी के तेल की कीमत में 3.95 रुपये और हल्के डीजल तेल की कीमत में 4.15 रुपये की वृद्धि की गई थी।

पाकिस्तान में इस बढ़ोत्तरी के बाद पेट्रोल की कीमत पहले के 140.82 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 144.82 रुपये प्रति लीटर हो गई। जबकि, हाई स्पीड डीजल की कीमत पिछले 137.62 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 141.62 रुपये प्रति लीटर हो गई। हल्के डीजल तेल का भाव 107.06 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 111.06 रुपये प्रति लीटर हो गया। इसी तरह केरोसिन की कीमत 109.53 रुपये से बढ़कर 113.53 रुपये प्रति लीटर हो गई। ये वर्तमान में पाकिस्तान में तेल की कीमते हैं।

About Swati Dutta

Check Also

“अमेरिका में कुलीनतंत्र आकार ले रहा है” – जो बिडेन ने विदाई भाषण में कहा

अरबपति एलन मस्क और अन्य उद्योगपतियों के साथ डोनाल्ड ट्रम्प के घनिष्ठ संबंधों का उल्लेख …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com