Breaking News
Home / ताजा खबर / आम आदमी पार्टी से MLA अलका लांबा हुई अलग,थाम सकती है कांग्रेस का हाथ

आम आदमी पार्टी से MLA अलका लांबा हुई अलग,थाम सकती है कांग्रेस का हाथ

 

दिल्ली के चांदनी चौक से विधायक अलका लांबा ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. इस्तीफे के बाद से ही अलका लांबा के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं. अलका लांबा ने ट्विटर पर लिखा, ‘AAP को गुड बाय कहने का समय आ गया है. पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया.’ पिछले दिनों अलका लांबा ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी. माना जा रहा था कि अलका जल्द ही कांग्रेस में शामिल हो सकती हैं.

अलका लांबा ने मंगलवार को कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी. सोनिया गांधी के आवास पर हुई इस मुलाकात के बाद अगले साल की शुरुआत में राष्ट्रीय राजधानी में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले लांबा के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं.

आपको बता दें अलका लांबा पिछले कई महीनों से आम आदमी पार्टी के साथ कई मुद्दों पर बढ़ती नजर आ रही थी. अगस्त की शुरुआत में लांबा ने कहा था कि उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने का फैसला किया है और वह एक स्वतंत्र उम्मीदवार के तौर पर आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगी.

उसके बाद आम आदमी पार्टी ने भी उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है.

Written by – Ashish kumar

https://youtu.be/mD50zDjMwR4

About News10India

Check Also

प्राइवेट बस ने रौंदा बाइक सवार छात्रों को, तीन की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम !

Written By : Amisha Gupta हाल ही में एक दिल दहला देने वाली घटना उत्तर …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com