Breaking News
Home / ताजा खबर / मुकेश अंबानी को देश का PM घोषित कर देना चाहिए – कमाल आर खान

मुकेश अंबानी को देश का PM घोषित कर देना चाहिए – कमाल आर खान

लोकसभा चुनाव अब पूरे तरह से उफान पर हैं और सभी पार्टियों के नेता अपने-अपने उम्मीदवारों के प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं। यहां तक की सोशल मीडिया पर भी जमकर प्रचार हो रहा है और नेता से लेकर अभिनेता तक हर कोई अपना विचार रख रहे है।
इसी दरमियान बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान ने ट्विटर पर आईपीएल से लेकर राजनीति तक, हर चीज के मसले पर बात करते नज़र आये है। कमाल आर खान ने स्मृति ईरानी से लेकर पीएम नरेंद्र मोदी को अपने ट्वीट्स पर निशाना बना चुके हैं और कन्हैया कुमार की जमकर तारीफ भी करते नज़र आये है।

Image result for kamal r khan

कमाल आर खान ने  ट्वीट करके कहा है कि ‘देश का प्रद्यानमंत्री उद्योगपति मुकेश अंबानी को घोषित कर देना चाहिए।’

Image result for kamal r khan or mukesh ambani

और भी पढ़ें – राबड़ी का दावा, नीतीश 2019 में बनना चाहते थे PM
कमाल आर खान ने मुकेश अंबानी को लेकर ट्वीट किया हैः ‘मुझे लगता है कि चुनाव के बिना ही मुकेश अंबानी को भारत का प्रधानमंत्री बना देना चाहिए। आखिरकार देश तो वही चला रहे हैं और वही चलाएंगे। उन्होंने बिना किसी मध्यस्थ के सीधे ही देश पर शासन करने दिया जाए.’
कमाल आर खान ने इस तरह राजनीति और नेताओं पर तंज कसा है

आपको बता दें कि कमाल आर खान बिग बॉस के जरिये सुर्खियों में आए थे, और बेबाक राय की वजह से वे अक्सर चर्चा पात्र बने रहते है।

https://youtu.be/-mxMfcj5-oM

About News10India

Check Also

साउथ कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति गिरफ्तार, पुलिस ने घर में सीढ़ी लगाकर की कार्रवाई

पुलिस घर में सीढ़ी लगा कर घुसी थी ; पिछले महीने इमरजेंसी लगाई थी , …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com