ड्रग्स के खिलाफ बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए Narcotics Control Bureau (NCB) ने पिछले 3 महीनों में, डार्कनेट पर चल रहे 2 अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स कार्टेल का भंडाफोड़ किया और जानलेवा LSD के 29,103 ब्लॉट्स के साथ 22 लोगों को गिरफ्तार किया। केन्द्रीय गृह मंत्री ने एनसीबी को नशीले पदार्थों के खिलाफ हासिल की गई इस बड़ी सफलता पर बधाई दी।
एनसीबी (NCB) ने तीन महीने के अंदर डार्कनेट पर दो बड़े भारतीय एलएसडी कार्टेल को ध्वस्त किया है। इस मामले में एनसीबी, दिल्ली क्षेत्रीय इकाई द्वारा अब तक कुल 6 मामले दर्ज किए गए हैं और ड्रग्स के आयात और पूरे भारत में इसकी सप्लाई में शामिल 22 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार लोगों के कब्ज़े से 29,013 एलएसडी ब्लोट्स (जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है), 472 ग्राम एमडीएमए पाउडर और 51.38 लाख रुपये की ड्रग्स मनी जब्त की गई।
अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नशामुक्त भारत के विज़न को प्राप्त करने की दिशा में उठाए जा रहे कदमों के तहत मिली इस बड़ी कामयाबी से नशे के खिलाफ लड़ रही सभी एजेंसियों का मनोबल बढ़ेगा। शाह ने कहा कि ड्रग्स ट्रैफिकर्स चाहे कितनी भी नई तकनीकों का इस्तेमाल करें, वे कभी भी हमारी एजेंसियों के चंगुल से बच कर नहीं निकल सकते।