Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड / अलकायदा का लखनऊ कनेक्शन; NIA को मिले दस्तावेज

अलकायदा का लखनऊ कनेक्शन; NIA को मिले दस्तावेज

अलकायदा के उत्तर प्रदेश लखनऊ कनेक्शन की तलाश में

अलकायदा के उत्तर प्रदेश लखनऊ कनेक्शन की तलाश में -राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण-NIA के जम्मू-कश्मीर में छापे, कई अहम दस्तावेज बरामद

उत्तर प्रदेश -लखनऊ में पकड़े गए अलकायदा समर्थित अंसार गजवातुल हिंद -एजीएच-के आतंकियों की जड़ें तलाशने में जुटी नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण-NIA ने जम्मू-कश्मीर में ताबड़तोड़ छापेमारी की है।

एनआइए ने जम्मू-कश्मीर के शोपियां और बडगाम जिलों के पांच ठिकानों पर छापेमारी के दौरान कई अहम दस्तावेज व डिजिटल डिवाइस बरामद की हैं। जिनके आधार पर आगे की छानबीन की जा रही है।

बता दे की उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ता ने 11 जुलाई को उत्तर प्रदेश की राजधानी -लखनऊ से अलकायदा समर्थित अंसार गजवातुल हिंद के सक्रिय सदस्य मिनहाज अहमद व मसीरुद्दीन को गिरफ्तार किया था।

एडीजी एटीएस की जांच में सामने आया था कि दोनों आरोपित अपने अन्य साथियों की मदद से 15 अगस्त से पूर्व लखनऊ, कानपुर व प्रदेश के अन्य बड़े शहरों में भीड़भाड़ वाले स्थानों पर धमाकों का षड्यंत्र रच रहे थे।

यह भी पढ़ें: देश का सौभाग्य है कि मोदी व योगी जैसा नेता मिला – रीता बहुगुणा

मानव बम के जरिए थी हमलों की तैयारी

बताया जा रहा है की आरोपितों ने मानव बम के जरिए भी हमलों की तैयारी की थी।

यह भी सामने आया था कि मिनहाज व उसके साथी अलकायदा के इंडियन सबकांटीनेंट माड्यूल एजीएच का देश में संचालन कर रहे उमर हलमंडी के सीधे संपर्क में थे।

तब मिनहाज के जम्मू-कश्मीर के कनेक्शन भी सामने आए थे।

आरोपितों के घर से भारी मात्रा में विस्फोट, एक कूकर बम व एक पिस्टल बरामद हुई थी।

इससे पहले उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ता ने मिनहाज के तीन अन्य साथियों शकील, मु.मुस्तकीम व मु.मुईद को गिरफ्तार किया था।

यह गिरफ़्तारी लखनऊ से 14 जुलाई को की गयी थी।

जांच में यह भी सामने आया था कि उमर हलमंडी पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा से इंडियन सबकांटिनेंट में अपनी गतिविधियों को संचालित कर रहा था।

गृह मंत्रालय के निर्देश पर एनआइए ने इस केस को अपने हाथ में ले लिया था।

इसके बाद 29 जुलाई को लखनऊ में केस दर्ज कर अपनी छानबीन शुरू की थी।

यह भी पढ़ें: शीतकालीन सत्र में क्रिप्टोकरेंसी से संबंधित विधेयक होगा पेश

जम्मू-कश्मीर कनेक्शन की जाँच है जारी

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण-NIA अब मिनहाज और उसके साथियों के जम्मू-कश्मीर कनेक्शन की परतें खंगाल रही है।

एनआइए के हाथ कई अहम सुराग लगे हैं।

इन सुरागों के आधार पर अंसार गजवातुल हिंद से जुड़े अन्य संदिग्धों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।

माना जा रहा है कि एनआइए जल्द इस माड्यूल के कुछ सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर सकती है।

About News10indiapost

Check Also

ओडिशा सरकार ने आपातकाल के दौरान जेल गए लोगों को 20,000 रुपए मासिक पेंशन देने की घोषणा की।

ओडिशा: ओडिशा राज्य सरकार ने सोमवार को घोषणा की, कि आपातकाल के दौरान जेल गए …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com