Breaking News
Home / देश / नटराज डांस एकेडमी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन।

नटराज डांस एकेडमी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर पर नटराज डांस एकेडमी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन समय संध्या 5:00 बजे से किया गया।
इस कार्यक्रम में नटराज डांस एकेडमी के सभी बच्चों को श्री मोहित खंडेलवाल जी योग के महत्व बताऐ और कहे कि योग लोगों की बुनियादी जरूरतों में से एक है,आज के लोगों को दिनचर्या में से कुछ समय योग केलिए भी निकालना चाहिए, योग करने से लोग स्वस्थ रहेंगे l

हमारा उद्देश्य केवल कला संस्कृत को ही आगे बढ़ाना नहीं है बल्कि लोगों के जीवन को सुखमय बनाना भी है लोगों के सुखमय जीवन के लिए स्वास्थ्य जरूरी है और स्वास्थ्य के लिए योग जरूरी है इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती प्रेम कुमारी जी गोकुल कर्पूरी कुलेश्वरी डिग्री महाविद्यालय करपुरीग्राम समस्तीपुर के संगीत विभाग की प्रोफेसर है।


उन्होंने भी इस आकर्षक कार्यक्रम को देख कर बच्चों को खूब सराहा एवं अतिथि के रूप में चंद्रधारी मिथिला कॉलेज के संस्कृत विभाग के प्रोफेसर डाक्टर आर.एन चोरसिया जी एवं डॉ अंजू कुमारी जी हाई स्कूल कोयला स्थान की विज्ञान की शिक्षिका और पीयूष झा ने भी योग के महत्व को समझाया और कहा ‘नटराज डांस एकेडमी द्वारा योग को नृत्य के माध्यम से दर्शाया गया ,यह बहुत ही अच्छा है।’ इस कार्यक्रम में सुहानी ड्रोलिया ,हर्ष प्रिया, लवली कुमारी, रिमझिम कुमारी, शिवानी कुमारी ,साधु कुमार पासवान ,पल्लवी कुमारी, प्रिया कुमारी एवं गायक एवं श्रीमती नीतू कुमारी इस कार्यक्रम में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया एवं श्री मोहित खंडेलवाल जी नए स्वयं अपने नृत्य की प्रस्तुति दी।

About News10India

Check Also

सैफ अली खान पर चाकू से बीती रात हमला, 6 जगह किए वार , फ़िलहाल लीलावती अस्पताल में भर्ती।

बांद्रा, मुंबई: प्रसिद्ध अभिनेता सैफ अली खान पर बीती रात उनके घर बांद्रा में हमला …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com