Breaking News
Home / ताजा खबर / पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, 4 नागरिकों की मौत, 2 जवान शहीद

पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, 4 नागरिकों की मौत, 2 जवान शहीद

दीवाली के मौके पर पाकिस्तान फिर ओछी हरकत करते हुए दिखाई दिया है। पाकिस्तान ने शुक्रवार को एलओसी के पास अलग-अलग इलाकों में सीजफायर का उल्लंघन किया। रिपोर्ट के अनुसार इस फायरिंग में 2 जवान शहीद हो गए जबकि 4 नागरिकों की मौत हो गई। भारतीय सेना के अनुसार, एलओसी के पास कुपवाड़ा के केरन से बारामूला के उरी सेक्टर तक कई जगहों पर पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग की गई।

इसके अलावा बारामूला में भी पाकिस्तान ने युद्धविराम का उल्लंघन करते हुए फायरिंग की । जिसमें बीएसएफ के जवान राकेश डोभाल शहीद हो गए हैं। बता दें कि राकेश डोभाल उत्तराखंड के ऋषिकेश के गंगानगर के रहने वाले थे। वो बीएसएफ आर्टी रेजिमेंट के सदस्य थे और कॉन्स्टेबल पद पर तैनात थे।

बीएसएफ के जवानों ने बताया कि आज यानि शुक्रवार को 12 बजकर 20 मिनट पर दुश्मनों से लोहा लेते राकेश डोभाल के सर पर गोली लगी और दोपहर को उनका निधन हो गया। उधर, पुंछ जिले के सवजियान इलाके में भी पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग की जा रही है।

खबरों की माने तो जम्मू-कश्मीर के कमलकोट सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से की गई फायरिंग में 4 नागरिकों की मौत हो गई। इसके साथ ही उरी के कमलकोट के अलावा बांदीपोरा के गुरेज सेक्टर और कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में भी सीजफायर उल्लंघन हुआ।

वहीं रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि सेना ने एक घुसपैठ की कोशिश नाकाम की जिसके बाद फायरिंग शुरू हो गई। राजेश कालिया ने बताया, ‘भारतीय सेना की तरफ से मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है।’

About Sakhi Choudhary

Check Also

“अमेरिका में कुलीनतंत्र आकार ले रहा है” – जो बिडेन ने विदाई भाषण में कहा

अरबपति एलन मस्क और अन्य उद्योगपतियों के साथ डोनाल्ड ट्रम्प के घनिष्ठ संबंधों का उल्लेख …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com