सेंट्रल डेस्क आयुषी:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंधु नदी का पानी रोकने की बात जैसे ही की पाकिस्तान एक बार फिर तिलमिला गया है. पाकिस्तान एक बार फिर गिदडभबकी पर उतर आया, पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ. मोहम्मद फैसल ने कहा कि सिंधु समझौते के तहत पाकिस्तान का पानी पर विशेषाधिकार है.
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ. मोहम्मद फैसल ने कहा कि अगर भारत पानी को रोकता है तो इसे उकसावे की कार्रवाई मानी जाएगी और हम जवाब देंगे. पानी पर पाकिस्तान का अधिकार है. दरअसल, हरियाणा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि हम पाकिस्तान का पानी रोक देंगे. जिसके बाद पाकिस्तान ने इस पर प्रतिक्रिया दी है.
इसके अलावा फैसल ने कुलभूषण जाधव मामले पर कहा कि हमने पहले ही कुलभूषण जाधव को कॉन्सुलर एक्सेस दे दिया है. उसके बाद कानूनी प्रक्रियाएं शुरू की गई हैं.
https://www.youtube.com/watch?v=vVl9Iz-s-T0