Breaking News
Home / ताजा खबर / बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मिले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, तीन प्रोजेक्टों पर किया हस्ताक्षर..

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मिले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, तीन प्रोजेक्टों पर किया हस्ताक्षर..

भारत और बांग्लादेश के बीच द्विपक्षीय रिश्ते नये मुकाम पर पहुंच रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने आज नई दिल्ली में मुलाकात की. इस दौरान दोनों देशों के बीच तीन परियोजनाओं पर हस्ताक्षर किए गए.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पीएम शेख हसीना के साथ तीन और परियोजनाओं का उद्धाटन करने से मुझे खुशी है.

आज की ये तीन परियोजनाएं तीन अलग-अलग क्षेत्रों में हैं. पीएम मोदी ने बताया कि एलपीजी इंपोर्ट, वोकेशनल ट्रेनिंग ऑल सोशल फैसिलिटी  के क्षेत्र में परियोजनाओं की शुरुआत की गई है. पीएम मोदी ने बताया, ‘पिछले एक साल में हमने वीडियो लिंक से 9 प्रोजेक्ट को लॉन्च किया. आज के तीन प्रोजेक्ट को जोड़कर एक साल में हमने एक दर्जन ज्वाइंट प्रोजेक्ट लॉन्च किए हैं.’ बता दें कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना गुरुवार से चार दिवसीय भारत दौरे पर हैं. शेख हसीना तीस्ता जल बंटवारा और रोहिंग्या मुसलमानों के मुद्दे पर भी भारत से बात करेंगी.


 

नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजनशिप (NRC) पर फोकस नहीं होगा. बातचीत के दौरान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग और संबंधों को बढ़ाने पर जोर होगा. पीएम मोदी के साथ मुलाकात से पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी शेख हसीना से मुलाकात की. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने शुक्रवार को एक ब्रीफिंग में कहा, ‘द्विपक्षीय संबंध इतने करीब कभी नहीं रहे हैं. स्वाभाविक रूप से, चर्चा का केंद्र द्विपक्षीय संबंध होगा.
Written by -Pooja Kumari

https://youtu.be/VZxWkNXPaeM

About News10India

Check Also

JNU के बाद अब Jamia में भी ऑनलाइन कक्षाएं, छात्र इस तारीख से करेंगे कैंपस में प्रवेश

Written By : Amisha Gupta दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) विश्वविद्यालय ने …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com