Breaking News
Home / Uncategorized / प्रधानमंत्री ने 2022 तक हर गरीब को घर का वादा किया

प्रधानमंत्री ने 2022 तक हर गरीब को घर का वादा किया

 सेन्ट्रल डेस्क कौशल : प्रधानमंत्री मोदी ने आज महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में एक रैली को संबोधित किया   यवतमाल जिले में किसानों की खुदकुशी का दर देशभर में सबसे ज्यादा माना जाता है। मार्च 2014 में इसी गांव में एक जनसभा के दौरान नरेंद्र मोदी ने वादा किया था कि अगर बीजेपी सत्ता में आएगी तो किसानों के लिए स्वामीनाथन रिपोर्ट को लागू किया जाएगा

यवतमाल: पीएम मोदी के भाषण के मुख्य अंश 

उन्होंने कहा इस बजट में हमारी सरकार ने घुमंतू समुदाय के लिए बड़ा फैसला किया है इतिहास में पहली बार इस समुदाय का ख्याल किसी सरकार ने किया है इस समुदाय के लिए सरकार ने विकास कल्याण बोर्ड बनाने का फैसला किया है: पीएम मोदी ने कहा जिन परिवारों को अभी तक घर नहीं मिला है उन्हें मेरा वचन है कि 2022 तक हर परिवार का अपना घर होगा केंद्र सरकार ने 2022 तक हर बेघर को पक्का घर देने का लक्ष्य रखा है

और हमारी सरकार तेजी से अपने लक्ष्य की तरफ बढ़ रही है पीएम मोदी आज यवतमाल के विकास से जुड़ी  सैकड़ों करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया इनमें गरीबों से जुड़ी सड़कों से जुड़ी रेलवे से जुड़ी  रोजगार से जुड़ी अनेक परियोजनाएं शामिल हैं मोदी ने कहा  हमें अपने सैनिकों के पराक्रम पर गर्व भी हैं और भरोसा भी करते हैं सैनिकों में और विशेषकर CRPF में जो गुस्सा है, वो भी देश समझ रहा है। इसलिए सुरक्षाबलों को खूली छूट दे दी गई है: इन शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा आतंकी संगठनों ने, आतंक के सरपरस्तों ने जो गुनाह किया है, वो चाहे जितना छिपने की कोशिश करें, उन्हें सज़ा जरूर दी जाएगी मैं जानता हूं कि हम सभी किस गहरी वेदना से गुजर रहे हैं पुलवामा में जो हुआ उसको लेकर आपके आक्रोश को मैं समझ रहा हूं जिन परिवारों ने अपने लाल को खोया है उनकी पीड़ा मैं अनुभव कर सकता हूं:

About News10India

Check Also

JNU के बाद अब Jamia में भी ऑनलाइन कक्षाएं, छात्र इस तारीख से करेंगे कैंपस में प्रवेश

Written By : Amisha Gupta दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) विश्वविद्यालय ने …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com