वेस्टइंडीज-ए और इंडिया-ए के बीच चल रहे अनऑफिशियल टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में शुभमन गिल ने नाबाद 204 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी बेहतरीन पारी से इंडिया-ए को एक मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया हैl शुभमन 19 साल की उम्र में भारत की ओर से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे पहले युवा खिलाड़ी बने।
इससे पहले यह रिकॉर्ड भारत के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर के नाम था ,उन्होंने 20 साल की उम्र में जिंबाब्वे के खिलाफ 2002 में 218 रन की पारी खेली थी ।
तीसरे दिन इंडिया-ए ने वेस्टइंडीज-ए के खिलाफ दूसरी पारी में 3 विकेट पर 365 रन बना कर अपनी पारी घोषित कर दी l कप्तान हनुमा विहारी ने भी शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए 118 रन की नाबाद पारी खेली।दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज-ए ने बिना विकेट गवाए 37 रन बनाए । उन्हें अभी भी जीतने के लिए 336 रन बनाने हैं ।
Writen by- Ashish kumar
https://youtu.be/hY7JXlBRcNw