Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड / इस बार की टोटल धमाल 50 करोड़ पे

इस बार की टोटल धमाल 50 करोड़ पे

सेन्ट्रल डेस्क कौशल: काफी इंतजार के बाद आखिरकार काँमेडी फिल्म टोटल धमाल आज रिलीज हो गई यह फिल्म धमाल का तीसरा पार्ट है काँमेडी के फैंस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार लम्बे अरसे से कर रहे थे और फिल्म रिलीज के पहले दिन सिनेमाघरों में भी यह देखने को मिला फिल्म की कहानी ऐसे लालची लोगों की है जो 50 करोड़ रुपये के छिपे हुए को ढूंढने में लगे हैं इन लोगों में एक कपल है लोकल गुंडे हैं पुलिस कमिश्नर है और लूट का मास्टरमाइंड है तो आखिर किसे मिलेगा यह खजाना?

फिल्म में बहुत ज्यादा हंगामा है फिल्म में गाड़ियां ट्रेन से टकरा रही हैं, पुल गिर रहे हैं, जंगली बिल्लियां चिल्ला रही हैं, हेलिकॉप्टर क्रेश हो रहा है और फिल्म में ऐसा बहुत कुछ है जिसे देखकर आपको बोरियत  नहीं होने देगी डायरेक्टर इंद्र कुमार की फिल्म टोटल धमाल एक अच्छी कॉमेडी दर्शकों को दिखाने की कोशिश की हैं  इसमें कई बड़े सितारों को शामिल किया गया है लेकिन उनका बेहतर इस्तेमाल किया जा सकता था

 फिल्म को एंटरटेनमेंट के मामले में बहुत कमजोर नहीं कहा जा सकता है इसमें दिखाया गया एडवेंचर काफी अच्छी हैं फिल्म की शुरुआत बोमन ईरानी अजय देवगन संजय मिश्रा के धमाकेदार इंटरी से होती है करीब 18 साल बाद बड़े पर्दे पर साथ नजर आई अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की जोड़ी वही अरशद वारसी और जावेद जाफरी की जोड़ी रितेश देशमुख और पितोबश त्रिपाठी के साथ जाँनी लिवर की जोड़ी भी ऐसी है जो दर्शकों को सबसे ज्यादा हंसाने का काम करती हैं  एक्टिंग की बात करें तो फिल्म में सभी अपना काम ईमानदारी से करते हैं फिल्म में अनिल कपूर और माधुरी को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है म्यूजिक फिल्म के म्यूजिक की बात करें तो 1 आयटम गाना फिल्म का मुंगड़ा मुंगड़ा जो कि सोनाक्षी सिन्हा ने किया है ये फिल्म की यूएसपी है  स्टोरी प्लॉट : फिल्म की कहानी गुड्डू (अजय देवगन), पिंटू (मनोज पाहवा) और जॉनी (संजय मिश्रा) के इर्द-गिर्द घूमती है एक दिन पिंटू को खजाना मिल जाता है और वो इसे छिपा देता है इस खजाने के बारे में फिल्म के अन्य किरदारों अविनाश (अनिल कपूर) और बिंदू (माधुरी दीक्षित नेने), लल्लन (रितेश देशमुख) और झिंगुर (पितोबश त्रिपाठी) और मानव (जावेद जाफरी) और आदित्य (अरशद वारसी) को भी पता चल जाता है सब के सब खजाने को ढूंढने में जुट जाते हैं और तभी शुरू होती है असली रेस, सब इसको पाना चाहते हैं  तो अगर आप जानना चाहते हैं कि कौन इस खजाने को हासिल कर पाता है तो फिल्म देखने जाएं।

About News10India

Check Also

सैफ अली खान पर चाकू से बीती रात हमला, 6 जगह किए वार , फ़िलहाल लीलावती अस्पताल में भर्ती।

बांद्रा, मुंबई: प्रसिद्ध अभिनेता सैफ अली खान पर बीती रात उनके घर बांद्रा में हमला …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com