आईपीएल 2020 ना सिर्फ हाईवोल्टेज मुकाबलों का गवाह बन रहा है। एक के बाद एक धमाकेदार मुकाबलों से सीजन लगातार रोमांचक होता जा रहा है। बेहतरीन फॉर्म में चल रही मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच आज रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। शुरुआती दो मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाली राजस्थान अपने फॉर्म को दोहरा नहीं पा रही है। वहीं मुंबई ने पिछले दो मैचों में शानदार प्रदर्शन के साथ अपने खेल मजबूत किया है। आरसीबी से हारने के बाद मुंबई ने शानदार वापसी करके किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद को करारी शिकस्त दी थी। मुंबई की सबसे खास बात ये है कि इसके लगभग सभी खिलाड़ी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। वक्त पड़ने पर टीम के सभी खिलाड़ी योगदान करते हैं। हालांकि कप्तान रोहित शर्मा और क्विंटोन डिकॉक शानदार लय में आ चुके हैं। साथ ही कीरोन पोलार्ड भी अच्छा खेल दिखा रहे हैं। उधर ईशान किशन और हार्दिक पंड्या भी जिताऊ परॉर्मेंस देने में सफल रहे हैं। पिछले मुकाबले में कृणाल पंड्या ने भी अच्छा खेल दिखाया साथ ही तेज गेंदबाज जेम्स पेटिंसन, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ड भी दमदार मौजूदगी दर्ज करा चुके हैं।
वहीं राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो टीम को बेन स्टोक्स की कमी काफी खली है। स्टोक्स अपना क्वारंटीन पीरियड पूरा करने के बाद 11 अक्टूबर के बाद ही टीम के साथ जुड़ पाएंगे। उधर जोस बटलर और जयदेव उनादकट की खराब फॉर्म उनका पीछा नहीं छोड़ रही है और दोनों ही अभी तक कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं। वहीं युवा खिलाड़ी रियान पराग भी ज्यादा कुछ नहीं कर पाए हैं। संभव है कि इस मैच में में कप्तान स्टीव स्मिथ यशस्वी जायसवाल को उनसे रिप्लेस कर दें। उनादकत की बुरी फॉर्म की वजह से टाम कुरेन और जोफ्रा आर्चर पर खासा दबाव बढ़ गया है। स्मिथ इन हालात में वरुण आरोन या कार्तिक त्यागी पर भरोसा जता सकते हैं।
मुंबई इंडियंस की टीम —-
रोहित शर्मा (कप्तान), आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकूल रॉय, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, दिग्विजय देशमुख, हार्दिक पंड्या, ईशान किशन, जेम्स पेटिसन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, कृणाल पंड्या, मिशेल मैक्लीनागन, मोहसिन खान, नाथन कूल्टर नाइल, प्रिंस बलवंत राय, क्विंटन डि कॉक, राहुल चाहर, सौरभ तिवारी, शेरफेन रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट।
राजस्थान रॉयल्स की टीम—-
जोस बटलर, बेन स्टोक्स, संजू सैमसन, एंड्रयू टाई, कार्तिक त्यागी, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), अंकित राजपूत, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, जयदेव उनादकत, मयंक मारकंडे, महिपाल लोमरोर, ओसाने थॉमस, रेयान पराग, यशस्वी जायसवाल अनुज रावत, आकाश सिंह, डेविड मिलर, मनन वोहरा, शशांक सिंह, वरुण आरोन, टॉम कुरेन, रॉबिन उथप्पा, अनिरुद्ध जोशी, जोफ्रा आर्चर।
यह भी पढ़ें: सलमान लौटे सेट पर, ऐसे ज़ाहिर की ख़ुशी