Breaking News
Home / बिहार / झारखण्ड / दरभंगा / आज पूरा देश को प्रधानमंत्री मोदी जी के ऊपर भरोसा हैं।

आज पूरा देश को प्रधानमंत्री मोदी जी के ऊपर भरोसा हैं।

वरुण ठाकुर – आज दिनांक 02 मार्च को भाजपा जिलाध्यक्ष हरि सहनी के नेतृत्व मे संकल्प रैली के पूर्व संध्या पर बहादुरपुर विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने बम्बईया चौक मोटरसाइकिल रैली निकाला।

इस मोटरसाइकिल रैली के माध्यम से गोविन्दपुर, डरहार, सिनुआर गोपाल,गंगापट्टी,हरिपट्टी,फेकला,बरूआरा, कुसौथर,जोगियारा,बिउनी सहित दर्जनों मे जाकर लोगों से पटना के गाँधी मैदान मे आयोजित संकल्प रैली मे भाग लेने की अपील की गयी।

लोगों को संकल्प रैली मे चलने की अपील करते हुए जिलाध्यक्ष हरि सहनी ने कहा की आज पूरा देश प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व पर भरोसा करता है।

जिस प्रकार विंग कंमाडर अभिनंदन वर्धमान पाकिस्तान से सकुशल भारत लौटें वह मोदी जी के सशक्त नेतृत्व का परिणाम है। आज पूरा विश्व का नजर भारत पर टिका है। जिस प्रकार अभिंनंदन वर्धमान ने साहस का परिचय देते हुए पाकिस्तानी एफ 16 को मार गिराया वो काबिले तारीफ है।

मोदी जी कल पटना के गाँधी मैदान मे आयोजित संकल्प रैली के माध्यम से बिहार के लाखों कार्रकर्ताओं से सीधे संवाद करेंगे। इस रैली मे बहादुरपुर विधानसभा से पाँच हजार कार्यकर्ता भाग लेंगें।

इस मोटरसाइकिल रैली मे जिला उपाध्यक्ष गणेश महथा,जिला मंत्री संतोष पासवान, राजेश रंजन, जिला मिडिया प्रभारी मुकुन्द चौधरी,उमेश चौधरी,संजीव गुप्ता, तनवीर हसन,पंकज झा,रामाउदित चौधरी,गुड्डू चौधरी,आशुतोष झा,संजय राय,इन्द्रकान्त ठाकुर, ताराकांत झा,सुरेन्द्र सिंह,संगीता साह सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।

About News10India

Check Also

योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में दिया निर्देश कि, 1978 के संभल के दंगो की फिर होगी जांच , DM से एक‌ हफ्ते में मांगी रिपोर्ट।

उत्तर प्रदेश: यू.पी. विधानसभा में सी.एम.योगी के बयान के बाद निर्णय लिया गया है , …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com