Breaking News
Home / ताजा खबर / पाकिस्तान में एक पादरी की अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर की हत्या

पाकिस्तान में एक पादरी की अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर की हत्या

पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर पेशावर शहर में रविवार की प्रार्थना के बाद घर लौट रहे एक पादरी की अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी और एक अन्य को घायल कर दिया. पुलिस द्वारा यह जानकारी दी गई और इसे ‘आतंकवादी कृत्य’ बताया गया बता दें कि पाकिस्तान में लंबे समय से अल्पसंख्यक हिन्दुओं पर अत्याचार की घटनाएं सामने आती रही हैं. और अब इस अत्याचार के शिकार ईसाई भी हो रहे हैं.

पुलिस के मुताबिक पेशावर के गुलबहार इलाके में हुए हमले में बिशप विलियम सिराज को कई बार गोली मारी गई और उनकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि फादर नईम पैट्रिक घायल हो गए जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तलाश अभियान शुरू कर दिया इसके साथ ही अपराधियों को पकड़ने के लिए प्रवेश और निकास द्वार पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

किसी भी संगठन ने तत्काल इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. बता दें कि हाल के वर्षों में पाकिस्तान में अल्पसंख्यक ईसाई समुदाय के लोगों को निशाना बनाकर किए जा रहे आतंकवादी हमले में यह ताजा मामला है पुलिस के अधिकारी ने कहा कि घटना में दो हमलावर शामिल थे. और ‘इस संबंध में विस्तृत जांच शुरू की गई है.’

अधिकारी के मुताबिक यह एक ‘आतंकवादी कृत्य’ है आगे उन्होंने कहा, ‘हम अल्पसंख्यकों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं.’ और इस मामले की जांच के लिए काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट और पेशावर पुलिस के अधिकारियों की एक टीम बनाई गई है. पुलिस ने कहा कि वे मोटरसाइकिलों पर भागे हमलावरों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा कर रहे हैं. इसके अलावा पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘अपराध स्थल से साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं और सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है.’

बयान के मुताबिक, ‘विलियम सिराज चमकनी पुलिस थाना अंतर्गत एक गिरजाघर में पादरी थे.’ शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है, जबकि आगे की जांच जारी है. पाकिस्तान उलेमा काउंसिल के अध्यक्ष और अंतरधार्मिक सद्भाव एवं पश्चिम एशिया के लिए प्रधानमंत्री के विशेष प्रतिनिधि हाफिज मोहम्मद ताहिर महमूद अशरफी ने पादरी पर हमले की निंदा की. मुख्यमंत्री महमूद खान ने हमले की निंदा की है और पुलिस को हमलावरों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि अपराधी कानून के शिकंजे से नहीं बच पाएंगे.

बता दे की खान ने घायल फादर के लिए सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का भी आदेश दिया. बिशप की हत्या के विरोध में गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने रिंग रोड जाम कर दिया. वर्ष 2017 की जनगणना के मुताबिक, पाकिस्तान में हिंदू सबसे बड़े धार्मिक अल्पसंख्यक हैं. ईसाई समुदाय दूसरा सबसे बड़ा धार्मिक अल्पसंख्यक है.

About Swati Dutta

Check Also

JNU के बाद अब Jamia में भी ऑनलाइन कक्षाएं, छात्र इस तारीख से करेंगे कैंपस में प्रवेश

Written By : Amisha Gupta दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) विश्वविद्यालय ने …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com