Breaking News
Home / ताजा खबर / उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 :सपा-आरएलडी गठबंधन को लगा बड़ा झटका,जेवर से प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना ने वापस लिया अपना नाम

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 :सपा-आरएलडी गठबंधन को लगा बड़ा झटका,जेवर से प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना ने वापस लिया अपना नाम

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी और आरएलडी गठबंधन को बड़ा झटका लगा है।बता दें कि गठबंधन के टिकट पर नोएडा की जेवर विधानसभा सीट से प्रत्याशी रहे अवतार सिंह भड़ाना ने अपना नामांकन वापस ले लिया है।दरहसल अवतार ने तीन दिन पहले ही नामांकन कराया था और दो दिन पहले वह कोरोना संक्रमित हो गए थे। भड़ाना के वकील की तरफ से ये जानकारी दी गई है।भड़ाना कुछ दिन पहले ही भाजपा छोड़कर आरएलडी में गए थे।

आपको बता दें कि पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गुरुग्राम-फरीदाबाद के इलाके में अवतार सिंह भड़ाना को खनन करने वाले बड़े उद्योगपति के रूप में जाना जाता है।वहीं उनके चुनाव मैदान में उतरने से यह सीट सपा-आरएलडी गठबंधन को जाती हुई मानी जा रही थी,लेकिन उनके मैदान से हटने से भाजपा प्रत्याशी ठाकुर धीरेंद्र सिंह की लड़ाई अपेक्षाकृत आसान हो जाएगी।वहीँ भड़ाना की ओर से उम्मीदवारी वापस लेने की घोषणा करते हुए उनके वकील रविकांत ने कहा है कि उन्हें कोरोना वायरस हो गया है और वे अगले 10 दिन तक आइसोलेटेड रहेंगे और अपना चुनाव प्रचार नहीं कर पाएंगे। इस दौरान जनता के बीच जाने पर लोगों को कोरोना होने का खतरा हो सकता है।चुनाव प्रचार से दूर रहने और जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए वे उम्मीदवारी से अपना नाम वापस ले रहे हैं।

गौरतलब है कि चुनाव लड़ने से पहले ही सपा-आरएलडी गठबंधन में कुछ सीटों पर प्रत्याशियों को लेकर तनातनी की खबरे सुनने को मिल रही हैं।इस दौरान मुजफ्फरनगर और बागपत की कई सीटों पर घोषित प्रत्याशियों के विरोध में लोगों ने प्रदर्शन करना भी शुरू कर दिया है।अवतार सिंह भड़ाना के टिकट वापसी को सपा-आरएलडी गठबंधन के बीच इसी तनातनी के रूप में माना जा रहा है।

About P Pandey

Check Also

करहल चुनाव: राजनीतिक सरगर्मियों के बीच उठी नई चर्चाओं की लहर !

करहल में हाल ही में हुए चुनावी मुकाबले ने राजनीतिक हलकों में खासी चर्चा बटोरी। …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com