भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर की पार्टी आजाद समाज पार्टी से कुख्यात डॉन भूपेंद्र बाफर ने शुक्रवार को नामांकन दाखिल किया है।बता दें कि नामांकन दाखिल होते ही भूपेंद्र बाफर इतना खुश हुआ है कि उसे गब्बर और अमिताभ बच्चन की कई फिल्में याद आने लगी।इस दौरान बाफर ने कहा कि उससे ज्यादा मुकदमे तो कई राजनीतिज्ञों पर दर्ज है।इसके अलावा सिवालखास से चुनाव लड़ रहे बाफर ने अन्य राजनीतिक पार्टी के प्रत्याशियों पर भी हमला बोला है।
आपको बता दें कि मेरठ में नामांकन प्रक्रिया के दौरान नेताओं को अपनी क्रिमिनल हिस्ट्री और संपत्ति का ब्यौरा भी देना पड़ता है।वहीं प्रमुख राजनीतिक पार्टियों के कई खांटी राजनेताओं पर इतने केस दर्ज हैं कि शायद किसी प्रोफेशनल अपराधी पर भी इतने मुकदमे दर्ज नहीं होंगे।बता दें कि समाजवादी पार्टी-रालोद गठबंधन के प्रत्याशी,भाजपा के प्रत्याशी,बसपा के प्रत्याशी, जितने भी प्रमुख उम्मीदवार विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के हैं उन पर दर्जनों मुकदमे दर्ज हुआ हैं।इस दौरान अपनी आपराधिक छवि के लिए कुख्यात पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े डॉन रहे भूपेंद्र बाफर ने भी नामांकन कर दिया है।भूपेंद्र ने बातचीत के दौरान कहा कि राजनेताओं से कम मुकदमे उन पर दर्ज हैं।भूपेंद्र के अनुसार वह फिल्मों के शौकीन हैं।अमिताभ बच्चन उनके रोल मॉडल हैं और उनकी फिल्म डॉन से भी ओ प्रभावित है।
गौरतलब है कि मेरठ की सिवालखास विधानसभा सीट से प्रत्याशी भूपेंद्र बाफर के खिलाफ हिस्ट्रीशीट खुली हुई है।बैंक में डकैती,पुलिस कस्टडी से अपराधी को छुड़ाना और हत्या जैसे मुकदमे उन पर दर्ज हैं और इन्हें भीम आर्मी के चंद्रशेखर ने अपनी पार्टी से टिकट दिया है।आपको बता दें कि कुख्यात भूपेंद्र बाफर कुछ महीने पहले हीजेल से जमानत पर आया था और उस पर पुलिस कस्टडी से कुख्यात बदमाश रोहित सांडू को छुड़ाने का आरोप था।वहीं बतौर पुलिस फाइल, पुलिस कस्टडी से भगाने के बाद रोहित सांडू को भूपेंद्र बाफर ने ही शरण दी थी तथा उसका उपचार भी कराया था और इसके बाद पुलिस ने 13 जुलाई 2021 को भूपेंद्र बाफर को गिरफ्तार कर लिया था और उसके बाद में बाफर को जमानत मिल गई थी।