Breaking News
Home / ताजा खबर / उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022:51 प्रत्याशियों की सूची बसपा ने की जारी

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022:51 प्रत्याशियों की सूची बसपा ने की जारी

बसपा की तरफ से विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को 51 प्रत्याशियों की सूची जारी की गई है।इस साथ ही पार्टी की तरफ से दूसरे चरण के ज्यादातर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। आपको बता दें कि घोषित उम्मीदवारों में 23 मुस्लिम और 3 महिलाओं को भी टिकट दिया गया है।इसके अलावा एक यादव और एक ब्राह्मण को मैदान में उतारा गया है।इसके साथ ही अन्य में सुरक्षित सीटों को छोड़ ज्यादातर पर पिछड़ी जाति के उम्मीदवार उतारे गए हैं।इस दौरान मायावती ने ‘हर पोलिंग बूथ को जिताना है, बसपा को सत्ता में लाना है’ का नारा दिया है।

आपको बता दें कि पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मेवालाल गौतम की तरफ से जारी सूची में बेहट से रईस मलिक,नकुड़ से साहिल खान,सहारनपुर नगर से मनीष अरोड़ा,सहारनपुर सामान्य से अजब सिंह,देवबंद से चौधरी राजेंद्र सिंह, रामपुर मनिहारन से रविंद्र कुमार मोल्हू, गंगोह से नोमान मसूद,नजीबाबाद से शहनवाज आलम, नगीना से बृजपाल सिंह, बड़ापुर से मो. गाजी को प्रत्याशी बनाया गया है। इसके अलावा धामपुर से कमाल अहमद, नटौर से प्रिया सिंह, बिजनौर से रुचि वीरा,चांदपुर से डॉ. शकील हासमी,नूरपुर से हाजी जियाउद्दीन अंसारी,कांठ से आफाक अली खान, ठाकुरद्वारा से मुजाहिद अली, मुरादाबाद देहात से अकील चौधरी, मुरादाबाद नगर से इरसाद हुसैन सैफी, कुंदरकी से हाजी चांद बाबू मलिक,बेलारी से अनिल कुमार चौधरी,चंदौसी से रणविजय सिंह, असमौली से रफातुल्ला उर्फ नेता छिद्दा, संभल से शकील अहमद कुरैशी, गुन्नौर से फिरोज, स्वार से शंकर लाल सैनी, चमरौआ से अब्दुल मुस्तफा हुसैन को चुनाव में खड़ा किया गया है।

इसी अलावा विलासपुर से राम औतार कश्यप, रामपुर से सदाकत हुसैन,मिलक से सुरेंद्र सिंह सागर,धनौरा से हरपाल सिंह,नौगांव से सादाब खां उर्फ टाटा,अमरोहा से मो. नावेद अयाज, हसनपुर से फिरे राम उर्फ फिरे सिंह गुर्जर,बिसौली से जयपाल सिंह,सहसवान से हाजी बिट्टन मुसर्रत,बिल्सी से ममता शाक्य,बदायूं से राजेश कुमार सिंह व शेखूपुर से मुस्लिम खान को टिकट दिया गया है और दातागंज से रचित गुप्ता,बहेड़ी से आसेराम गंगवार,मीरगंज से कुंवर भानु प्रताप सिंह गंगवार, भोजीपुरा से योगेश पटेल,विथरी चैनपुर से आशीष पटेल,बरेली कैंट से अनिल कुमार बाल्मिकि, आंवला से लक्ष्मण प्रसाद लोधी, कटरा से राजेश कश्यप, जलालाबाद से अनिरुद्ध सिंह यादव, तिलहर से नवाब फैजान अली खां,पुवांया से उदयवीर सिंह जाटव तथा शाहजहांपुर से सर्वेश चंद धांधू मिश्रा को टिकट दिया है।

About P Pandey

Check Also

मोदी सरकार का नारा लगाने वाली मुस्लिम महिला के साथ मारपीट मामले में केस दर्ज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से प्रभावित होकर भाजपा का …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com