उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुक्रवार को संपन्न हो गई है।आपको बता दें कि मथुरा जिले की छाता विधानसभा क्षेत्र से शिवसेना का उम्मीदवार बताने वाले गांव गोहारी के मौनी बाबा बापू ने अंतिम दिन नामाकंन किया था।वहीँ मौनी बाबा ने पिछले साढ़े 11 साल से मौन धारण कर रखा है।इस दौरान वह बोल कर नहीं बल्कि लिखकर और इशारों से मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं।
आपको बता दें कि मौनी बापू गांव के मंदिर में रहकर भगवान शिव की आराधना करते हैं और वह ब्रज में रहकर पिछले साढ़े 11 साल से मौन धारण किए हुए हैं।वहीं कोसीकला में पशुपति फैक्टरी के सामने भी उनका आश्रम है।बता दें कि भगवा धारण कर के रहने वाले मौनी फलहारी बापू ने 12 साल तक मौन धारण करने का व्रत ले रखा है।इसके साथ ही नामांकन दाखिल करते समय बाबा ने अधिकारियों से भी इशारों में ही बात की और अपना नामांकन दाखिल किया था।
इस दौरान मौनी बाबा के साथ मौजूद अन्नू अग्रवाल ने बताया कि बाबा क्षेत्र का विकास कराने के उद्देश्य से चुनाव मैदान में उतरे हैं।इसके साथ ही बापू ने इशारों में बताया है कि उनके पास 55 हजार रुपये थे,जिसमें से 10 हजार रुपये नामांकन में खर्च कर दिए गए हैं और बाकी बचे 45 हजार रुपयों से एफडी करा दी है।इसके अलावा अन्नू ने बताया है कि मौनी बाबा बापू 2019 में लोकसभा के लिए और 2017 में छाता विधानसभा से नामांकन किया था,लेकिन तब उनका पर्चा खारिज हो गया था।लेकिन अब एक बार फिर वह चुनाव मैदान में उतरे हैं।