Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड / उत्तर प्रदेश: मायावती पर हमले से लगा दूसरा कलंक

उत्तर प्रदेश: मायावती पर हमले से लगा दूसरा कलंक

उत्तर प्रदेश बसपा सरकार -मायावती पर हमले से लगा दूसरा कलंक


बता दे की 1993 में सपा से गठबंधन के बाद बसपा को 67 सीटें मिलीं तो कांशीराम ने समझ लिया कि जिस दिन यह संदेश देने में कामयाब हो जाएंगे कि वह सरकार बना सकते हैं, वंहा से बसपा के लिए सबसे बड़े दल के रूप में उभरने में कोई बाधा नहीं आएगी। बताया जा रहा है की उन्होंने मायावती को उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाया। प्रभारी के रूप में वे अप्रत्यक्ष रूप से पूरी सरकार ही चलाने की कोशिश करने लगीं।

यह भी पढ़ें: दुधमुंही बच्ची के साथ हुआ रेप, आरोपी गिरफ्तार

बसपा ने सपा सरकार से ले लिया समर्थन

जंहा खफा होकर मुलायम सिंह यादव बसपा से पीछा छुड़ाने की कोशिश करने लगे। बताया जा रहा है की मुलायम यादव की मायावती से तल्खी बढ़ी तो कांशीराम भी उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ आ गए। बता दे की बसपा ने दो जून 1995 को मुलायम सरकार से समर्थन वापसी की घोषणा कर दी। इससे गुस्साए सपा कार्यकर्ताओं व नेताओं ने राज्य अतिथि गृह, जहां कांशीराम और मायावती रुके थे, पर हमला कर दिया।

बताया तो यंहा तक जाता है कि भाजपा के तत्कालीन नेता दिवंगत ब्रह्मदत्त द्विवेदी अगर अपने समर्थकों के साथ वहां नहीं पहुंचते तो कोई अनहोनी हो सकती थी। बहरहाल राज्य अतिथि गृह कांड ने कांशीराम के दलित व पिछड़ों की एकजुटता के सपने को बुरी तरह तोड़ दिया।

About news

Check Also

JNU के बाद अब Jamia में भी ऑनलाइन कक्षाएं, छात्र इस तारीख से करेंगे कैंपस में प्रवेश

Written By : Amisha Gupta दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) विश्वविद्यालय ने …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com