Breaking News
Home / अपराध / जाने किया हुआ सीएम की बेटी हर्षिता केजरीवाल के साथ?

जाने किया हुआ सीएम की बेटी हर्षिता केजरीवाल के साथ?

बेटी को दी गयी धमकियों से हुए परेशान केजरीवाल
बेटी की सिक्योरिटी को बढ़ाया
ई-मेल से मिल रहीं है धमकियाँ

हर्षिता केजरीवाल सीएम केजरीवाल की बेटी है जिसने दिल्ली के आईआईटी (इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी ) से अपनी पढ़ाई की पूरी करी है. पिता अरविंद केजरीवाल ने भी आईआईटि से ही अपनी पढ़ाई खत्म करी थी. उन्होंने आईआईटी खड़गपुर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी. राजनीति में आने से पहले केजरीवाल ने आईआरएस की परीक्षा भी पास थी.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल को किसी अज्ञात शख्स की तरफ से अगवा करने की धमकी मिली है. यह धमकी मुख्यामंत्री को किसी ने उनकी ऑफिसियल आईडी पर ई-मेल के ज़रिये 9 जनवरी को भेजी थी , जिसमें सीएम को सीधे सीधे बोला गया है की अगर आप अपनी बेटी को बचा सकते हो तो बचा लो वरना हम उसे किडनैप कर लेंगे

अभी तक ई-मेल भेजने वाले की कोई जानकारी नहीं मिली है न ही ये पता चला है की ई-मेल कहा से भेजा गया है ईमेल मिलने के बाद से दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल की सुरक्षा में Protective Service Officer को तैनात किया गया है. इसके साथ ही इस मामले की जांच की जा रही है और पता लगाया जा रहा है की ई-मेल कहा से और किसने भेजा है इसकी जाँच दिल्ली पुलिस की साइबर सेल को सौंप दी गई है.

दिल्ली पुलिस की स्पेशल साइबर सेल के एक अधिकारी के ने बताया पहले ई-मेल पर सीएम केजरीवाल की बेटी को धमकी दी गई. फिर बाद में एक और ई-मेल भेजा गया जिसमे धमकीबाज़ ने कहा कि ये सब कुछ झूट है यह सब कुछ बस मज़ाक था दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के सूत्रों के मुताबिक वो सब बस कोर्ट की इजाज़त का इंतज़ार कर रहे हैं जिसके मिलने के बाद एफआईआर दर्ज कर ली जाएगी वहीं, इस गुमनाम ई-मेल करने वाले शख्स की तलाश में पुलिस जुटी है
बताया जा रहा है की इससे पहले भी कई बार सीएम केजरीवाल को जान से मारने की धमकीया मिल चुकी है. इसकी दो घटना कुछ यु हुई थी की साल 2017 में मुख्यमंत्री को ई-मेल भेजकर और साल 2016 में दिल्ली पुलिस के इमरजेंसी नंबर 100 पर कॉल करके केजरीवाल को जान से मारने की धमकी दी गई थी. दिल्ली सरकार ने इन घटनाओं की शिकायत पुलिस में भी की थी

About News10India

Check Also

JNU के बाद अब Jamia में भी ऑनलाइन कक्षाएं, छात्र इस तारीख से करेंगे कैंपस में प्रवेश

Written By : Amisha Gupta दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) विश्वविद्यालय ने …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com