Breaking News
Home / खेल / घुड़सवारी में भारत के लिए जीता गोल्ड मेडल, पूर्व मुख्यमंत्री की बहू

घुड़सवारी में भारत के लिए जीता गोल्ड मेडल, पूर्व मुख्यमंत्री की बहू

हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा की बहू व पूर्व सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा की पत्नी श्वेता मिर्धा हुड्डा ने अंतरराष्ट्रीय घुड़सवारी में गोल्ड मेडल जीता। 2 नवंबर को दिल्ली में आयोजित की गई अंतरराष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता में 62456 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। अंतरराष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता में 62456 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

एफईआई की ओर से दिल्ली में आयोजित प्रतियोगिता में श्वेता ने अपने प्रतिद्ंवदी घुड़सवार एमएस राठौर को 73 अंकों से हराया है। श्वेता हुड्डा ने जीत के बाद कहा कि महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। यदि उन्हें अवसर मिलता है तो वह हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना सकती हैं।

वह चाहती हैं कि सबकी तरक्की हो और मानवता का विकास हो। हमें ऐसा काम करना चाहिए जिसका लाभ समाज में हर व्यक्ति को मिले। मानव समाज में ऐसा वातावरण तैयार होना चाहिए, जिसमें सबको रोटी, कपड़ा, मकान, रोजगार मिले।

 


 

गौरतलब है कि राजस्थान की रहने वाली श्वेता हुड्डा ने अपने राज्य की पानी की समस्या पर भी अध्ययन किया है। उन्होंने राजस्थान में पानी की कमी पर एक खाका तैयार किया है कि सूबे में कितना पानी है और कितने पानी की जरूरत है।

घर, उद्योग, खेती, संस्थाओं में रोजाना कितनी पानी की जरूरत होती है। पानी के प्रयोग की कैसे पॉलिसी बनें और इसका प्रबंधन कैसे हो। इसके अलावा श्वेता को रिटेल बिजनेस की भी महारथ हासिल है। वह वित्तीय कामों से संबंधित खासी जानकारी रखती हैं।

श्वेता की उपलब्धियां :-
2019 में प्रिक्स टी जियोर्जिस में गोल्ड मेडल
2018 में राष्ट्रीय स्तर पर दो गोल्ड मेडल
2018 में सीनियर सेकेंड ड्रेसेज में सिल्वर मेडल
2018 एफईआई वर्ल्ड चैंलेंस ड्रेसेज रिप्ले में सिल्वर मेडल
2014 में मीडियम ड्रेसेज में सिल्वर मेडल

https://www.youtube.com/watch?v=6sIW984_VNI

About News10India

Check Also

“अमेरिका में कुलीनतंत्र आकार ले रहा है” – जो बिडेन ने विदाई भाषण में कहा

अरबपति एलन मस्क और अन्य उद्योगपतियों के साथ डोनाल्ड ट्रम्प के घनिष्ठ संबंधों का उल्लेख …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com