कर्नाटका के अंकोला में केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाईक की कार का भयंकर एक्सीडेंट हो गया। हादसे में श्रीपद नायक और उनकी पत्नी घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। मीडिया रिपोर्ट्स और मिली जानकारी के अनुसार श्रीपद नायक तो फिलहाल खतरे से बाहर है, लेकिन उनकी पत्नी की मौत हो गई है। श्रीपद नायक की पत्नी के ज्यादा चोट आई थी जिसके कारण उनकी मौत हो गई।
शुरुआती जानकारी में बताया जा रहा है कि, जिस इनोवा कार में मंत्री श्रीपद नायक सवार थे, उसकी स्पीड ज्यादा होने के चलते कार का संतुलन बिगड़ गया। और कार पलट कर एक गड्ढे में जा गिरी कार हादसे में मंत्री श्रीपद नायक और उनकी पत्नी, और उनके पर्सनल असिस्टेन्ट घायल हो गए। जिसके बाद उनकी पत्नी और उनके पर्सनल असिस्टेन्ट की घटना में मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पीएम मोदी ने गोवा में श्रीपद नायक के इलाज के लिए उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए गोवा के सीएम प्रमोद सावंत से बात की है।
कर्नाटक के हालियाल से विधायक अरविंद देशपांडे ने ट्वीट कर हादसे पर दुख जताया। उन्होंने लिखा जानकर दुख हुआ कि माननीय केंद्रीय मंत्री श्रीपद नायक का अंकोला के पास एक्सीडेंट हो गया और उनके साथ यात्रा कर रही उनकी पत्नी की दुखद मृत्यु हो गई उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है ।श्रीपद जी के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना और आशा है कि, वह जल्दी ही खतरे से बाहर हो जाएं.