आज हिंदी दिवस देश के साथ-साथ विदेश में भी मनाया जा रहा है. हिंदी दिवस के मौके पर भारत के गृहमंत्री अमित शाह ने देश वासियों को शुभकामनाएं दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि भारत विभिन्न भाषाओं का देश है, और हर भाषा का अपना महत्व है. परंतु पूरे देश की एक भाषा होना अत्यंत आवश्यक है.
जो विश्व में भारत की पहचान बने, आज देश को एकता की डोर में बांधने का काम अगर कोई एक भाषा कर सकती है, तो वो सर्वाधिक बोले जाने वाली हिंदी भाषा ही है. साथ ही अमित शाह ने कहा कि ‘आज हिंदी दिवस के अवसर पर मैं देश के सभी नागरिकों से अपील करता हूं कि हम अपनी-अपनी मातृभाषा के प्रयोग को बढाएं और साथ में हिंदी भाषा का भी प्रयोग कर देश की एक भाषा के पूज्य बापू और लौह पुरूष सरदार पटेल के स्वप्न को साकार करने में योगदान दें’।
Written by – Deppak Khambra
https://www.youtube.com/watch?v=ydP60-jCPhI&t=74s